यूपी प्रशासन की लापरवाही से बिहार में 25 किलोमीटर तक लगा महाजाम
यूपी प्रशासन की लापरवाही व लचर टैªफिक व्यवस्था के चलते बिहार के बक्सर पटना फोरलेन सड़क पर महाजाम लग रहा है।
- बक्सर से कृष्णाब्रह्म तक खड़ी थी ट्रक तथा अन्य मालवाहक वाहन, सोमवार की शाम से ही लगा था जाम, यूपी के भरौली के पास सड़क निर्माण से बनी है परेशानी
केटी न्यूज/बक्सर
यूपी प्रशासन की लापरवाही व लचर टैªफिक व्यवस्था के चलते बिहार के बक्सर पटना फोरलेन सड़क पर महाजाम लग रहा है। सोमवार की शाम से शुरू हुआ जाम का सिलसिला मंगलवार की दोपहर तक जारी था। इस दौरान बक्सर से कृष्णाब्रह्म तक करीब 25 किलोमीटर के दायरे में एनएच 922 पर जगह जगह ट्रक तथा अन्य मालवाहक वाहन फंसे रहे। इस दौरान छोटे व दुपहिया वाहन चालकों के अलावे एंबुलेंस चालकों को भी फजीहत झेलनी पड़ी। वही, यूपी में ट्रकों का परिचालन सुस्त होने से स्थानीय प्रशासन चाहकर भी कुछ नहीं कर सका।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी में बने एक्सप्रेस वे को लिंक करने के लिए भरौली से एक नई सड़क बनाई जा रही है। इस सड़क के बनाने के दौरान भरौली के पास जाम लग रहा है। सोमवार की शाम यूपी पुलिस द्वारा वहां ट्रकों का परिचालन रोक-रोक कर करा रही थी। इधर एनएच 922 पर ट्रकों की लंबी लाईन लग गई थी। जिस कारण सोमवार की शाम से ही यह सड़क जाम के हवाले हो गई थी।
मंगलवार को भी यही सिलसिला जारी था। सुबह से ही जाम में वाहन चालक फंसते रहे तथा उन्हें डुमरांव से बक्सर जाने में महज 18-20 किलोमीटर की दूरी के लिए घंटो परेशान होना पड़ा।
ट्रक चालक भी हुए परेशान
बता दें कि एनएच पर हर दिन जाम लगने से ट्रक चालक भी परेशान हो गए है। एक तरफ शीतलहर अपने पूरे सबाव पर है। भयंकर शीतलहरी में जाम लगने से सैकड़ो ट्रक चालकों को सड़क पर ही रात कटानी पड़ी। इस दौरान उन्हें खाना-पानी के लिए भी परेशान होना पड़ा। कई चालक तो जाम लगने के बाद सड़क किनारे ही स्टोव या गैस चूल्हा या फिर लकड़ी जला खाना पकाते दिखे। ट्रक चालक मनोज यादव, रिंकू कुमार, दिनेश चौधरी, मो. इश्तियाक आदि ने बताया कि एक पखवाड़े से अधिक समय से एनएच 922 पर बलिया मार्ग पर जाम की समस्या गंभीर हो गई है। ट्रक चालकों ने बताया कि उन्हें हर दिन जाम का सामना करना पड़ रहा है। मौसम के थपेड़ो के साथ ही ट्रक चालकों को इन दिनों यूपी प्रशासन की बदइंतजामी की मार भी झेलनी पड़ रही है। जिस कारण ट्रक चालकों में आक्रोश गहराने लगा है।
परेशान हुए स्कूली बच्चों से लेकर नौकरीशुदा लोग
एनएच के रास्ते स्कूल, कॉलेज व कोचिंग जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही नौकरीशुदा करने वाले लोगों को इस जाम से खासी परेशानी हुई। कई लोग तो जाम के कारण अपने कार्यस्थल पर विलंब से पहुंचे, जबकि छात्रों की पढ़ाई तक छूट गई। छात्र अभिषेक सिंह, अनामिका कुमारी, मोनी कुमारी, सुमन कुमारी आदि ने बताया कि उन्हें बक्सर जाने के बावजूद आज का क्लास छूट गया है। छात्रों ने एनएच पर लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
फोरलेन सड़क का नहीं मिल पा रहा है लाभ
एनएच 922 का जब चौड़ीकरण हुआ तथा यह सड़क टू लेन से फोर लेन में तब्दील हुई थी, तब लोगों को लगा था कि जाम से मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन इन दिनों यूपी में सड़क निर्माण सहित अन्य कारणों से ट्रकों का परिचालन रूक-रूक कर कराया जा रहा है। जिससे फोरलेन बनने के बाद भी लोगों को बेहतर टैªफिक व्यवस्था नहीं मिल पा रही है।
कहते है डीएसपी
जाम की सूचना पर पुलिस टीम भेजा गया था। यूपी प्रशासन की लापरवाही से यह जाम लग रहा है। यूपी-बिहार के बीच हर दिन हजारों ट्रकों का परिचालन होता है। यूपी पुलिस व प्रशासन को मुश्तैदी दिखानी होगी, तभी जाम से निजात मिल सकती है। - अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव