न्याय तक आसान पहुंच, बक्सर में विधिक सेवा प्राधिकरण की बड़ी पहल
बक्सर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने न्याय तक आमजन की सहज पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक बार फिर सक्रिय पहल की है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित प्राधिकरण के प्रकोष्ठ में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हर्षित सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बक्सर ने की।

-- आशा योजना, सितारा योजना और ‘मेडिएशन फॉर द नेशन’ को गति देने पर हुआ विशेष मंथन
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने न्याय तक आमजन की सहज पहुंच सुनिश्चित करने के लिए एक बार फिर सक्रिय पहल की है। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय स्थित प्राधिकरण के प्रकोष्ठ में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हर्षित सिंह, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बक्सर ने की।
बैठक का मुख्य उद्देश्य 1 जुलाई से 30 सितंबर तक आयोजित ‘मेडिएशन फॉर द नेशन’ कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा करना और आगामी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए ठोस रणनीति बनाना रहा। इस दौरान विशेष रूप से आशा योजना, सितारा योजना और मतदाता पहचान पत्र संबंधी योजनाओं को प्रभावी ढंग से आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।
-- ट्रांसजेंडर और महिलाओं पर खास ध्यान
बैठक में नालसा द्वारा चलाई जा रही सितारा योजना पर विशेष चर्चा हुई, जिसका उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय को न्यायिक और सामाजिक मुख्यधारा से जोड़ना है। साथ ही आशा योजना के माध्यम से ग्रामीण और शहरी महिलाओं को विधिक जानकारी और सहायता उपलब्ध कराने पर भी बल दिया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी न्यायिक पदाधिकारी और पैनल अधिवक्ता योजनाओं को धरातल पर उतारने में सक्रिय सहयोग दें। उन्होंने कहा कि “विधिक सेवा का असली उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक न्याय की रोशनी पहुंचे।”
वहीं, अवर न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नेहा दयाल ने बैठक का संचालन किया। उन्होंने सभी अधिकारियों और अधिवक्ताओं से योजनाओं को सफल बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की। बैठक में प्रधान न्यायाधीश मनोज कुमार प्रथम, प्रतिरक्षा प्रणाली के मुख्य अधिवक्ता विनय कुमार सिन्हा, कुमार मानवेंद्र, संजय कुमार चौबे, अभिनव वशिष्ठ, विकास यादव समेत कई विधिक विशेषज्ञ मौजूद रहे।
इस बैठक के साथ ही बक्सर में न्यायिक सेवाओं को आमजन तक सरल और सुलभ बनाने की दिशा में नई ऊर्जा और दिशा मिली है। उम्मीद जताई जा रही है कि इन योजनाओं से जिले के हजारों लोगों को सीधे लाभ मिलेगा।