स्व. राज ऋषि राय के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा, कांग्रेसजनों ने किया उनके योगदान का स्मरण

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता स्व. राज ऋषि राय के अंतिम श्राद्धकर्म एवं ब्रह्म भोज के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं, समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके सामाजिक-राजनीतिक योगदान को याद किया।

स्व. राज ऋषि राय के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा, कांग्रेसजनों ने किया उनके योगदान का स्मरण

केटी न्यूज/बक्सर

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता स्व. राज ऋषि राय के अंतिम श्राद्धकर्म एवं ब्रह्म भोज के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं, समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके सामाजिक-राजनीतिक योगदान को याद किया।श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज पांडे ने की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. पांडे ने कहा कि स्व. राज ऋषि राय केवल एक निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं थे, बल्कि वे समाज के हर वर्ग, हर जाति और हर धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने वाले सच्चे जननेता थे।

उन्होंने कहा कि राय जी सदैव गरीब, गुरबा और वंचित वर्ग के अधिकारों की लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहते थे और उनके सुख-दुख में सहभागी बनते थे।डॉ. पांडे ने कहा कि आज उनकी पुण्य स्मृति पर पुष्प अर्पित करना हम सभी के लिए सौभाग्य का विषय है। उनके व्यक्तित्व और चरित्र का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि उनके असामयिक निधन से कांग्रेस परिवार को जो अपूरणीय क्षति हुई है, उसकी भरपाई कर पाना अत्यंत कठिन है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्तिगत जीवन में स्व. राय जी का मार्गदर्शन और सहयोग उनके लिए अमूल्य रहा, जिसकी कमी आज भी गहराई से महसूस होती है।

सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय राज ऋषि राय जी का जीवन सादगी, संघर्ष और जनसेवा का प्रतीक था। वे पार्टी संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए सदैव सक्रिय रहते थे।इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी (मुन्ना तिवारी), कामेश्वर पांडे, राम प्रसाद द्विवेदी, बजरंगी मिश्रा, धनजी पांडे, राजा रमन पांडे, नागेश दत्त पांडे, रवि श्रीवास्तव, नीरज सिंह, जितेंद्र मिश्रा, बुलू पाठक सहित अनेक वरिष्ठ कांग्रेसजन, गणमान्य व्यक्ति एवं समाजसेवी उपस्थित थे। सभी ने स्वर्गीय राज ऋषि राय जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया।