पूर्व विधायक के दो भतीजों को रंगदारी ने देने पर मारी गोली, पटना रेफर......

पूर्व विधायक के दो भतीजों को रंगदारी ने देने पर मारी गोली, पटना रेफर......

- दो गिरफ्तार आर्म्स बरामद

केटी न्यूज/ छपरा

पूर्व विधायक  रामप्रवेश राय के दो भतीजों को रंगदारी नही के कारण अपराधी प्रवृति के लोगों ने गोलीमार दी। घटना गुरूवार की शाम छपरा जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में हुई। घायल युवकों को परिजनों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से डाक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। इलाके में तनाव व्याप्त है। वहीं पुलिस के द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि घटना में शामिल आर्म्स भी बरामद किया गया है। गोली के मारने का आरोपी युवकों के चाचा पर लगा है। घायलों की पहचान मढौरा के नरहरपुर निवासी भोला राय के पुत्र शत्रुघ्न राय (45) और रामदयाल के पुत्र राजन राय (30) के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक ज्ञव. रामप्रवेश राय के भाई से मीन और चुनावी विवाद होता रहा है।

ठेके में 50 हजार नही दी रंगादारी तो चाचा ने भतीजे पर चला दी गोली 

पूर्व विधायक स्व. रामप्रवेश राय के पुत्र सह जिला परिषद सदस्य आनंद राय ने मिडिया से बातचीत में बताया कि गांव में ही जिला परिषद फंड से खैनिया बाबा के पास यात्री शेड का निर्माण कार्य चल रहा था। उसी दौरान चाचा जयराम राय ने ठेकेदार से रंगदारी के रूप में 50 हजार रूपए की मांग की। जिसके बाद ठेकेदार के द्वारा मुझे जानकारी दी गई। सिूचना मिलने के बाद मैं दोनों चचेरे भाइयों के साथ मौके पर गया। जहां चाचा जयराम पहले से वहां मौजूद थे। पूछने उनसे गर्मा-गर्म बहस हो गई। उसी समय चाचा जयराम राय के द्वारा गोली चलानी शुरू कर दी। गोलीबारी की घटना में दोनों चचेरे भाई जख्मी हो गए। जिला परिषद सदस्य आनंद राय ने कहा कि विधानसभा और जीप चुनाव से ही मतभेद चला आ रहा है। उन्होंने बताया कि भोला राय, रामदयाल व राम प्रवेश और जयराम भाई हैं। इनमें पूर्व विधायक राम प्रवेश की मृत्यु हो चुकी है।

आरोपी गिरफ्तार आर्म्स बरामद 

गौरा थाना के ओपी प्रभारी सुभाष कुमार के ने बताया की आपसी विवाद में गोलीबारी चलाने की बात बताई जा रही है। पूर्व से भी दोनों में मारपीट और तनाव की स्थिति रही है। आज निर्माण को लेकर गोलीबारी हुई है। जयराम राय और उनके पुत्र विश्वजीत राय को गिरफ्तार किया है। हथियार भी जब्त किया गया है।