जन्माष्टमी उत्सव के दौरान राजगढ़ परिसर में सक्रिय रहे उचक्के, दर्जनों महिलाओं से चेन व पर्स की हुई चोरी

जन्माष्टमी उत्सव के दौरान राजगढ़ परिसर में सक्रिय रहे उचक्के, दर्जनों महिलाओं से चेन व पर्स की हुई चोरी

केटी न्यूज/डुमरांव

बुधवार की रात राजगढ़ परिसर स्थित बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान एक तरफ पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय रहा तो दूसरी तरफ चोर उचक्कों की भी चांदी रही। बांके बिहारी मंदिर में हजारों की भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान दर्जनों महिलाओं से चेन, मंगलसूत्र तथा पर्स की चोरी हुई है। खास यह कि मंदिर परिसर से लेकर मुख्य गेट तक बड़ी संख्या में

पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। लेकिन चोरों उचक्कों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ा बल्कि वे आराम से महिलाओं को अपना निशाना बना भीड़ में खिसक लिए। जब महिलाओं को इसकी जानकारी हुई तो वे रोते चिखते तथा चोरों को कोसते अपने घर लौटी। हालांकि पीड़ितों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई है। जानकारी के अनुसार एक दर्जन से अधिक महिलाओं से चेन व पर्स स्नेचिंग की घटनाएं हुई है।