चौसा के डिहरी मोड़ पर उत्पाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बोलेरो से भारी मात्रा में शराब जब्त, एक गिरफ्तार
राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी मोड़ पर शुक्रवार की अहले सुबह उत्पाद पुलिस ने सघन वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में रोहतास जिले के नटवार थाना अंतर्गत धनकुटिया गांव निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की खेप बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून का उल्लंघन करते हुए तस्करी के लिए लाई जा रही थी।
केटी न्यूज/बक्सर
राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी मोड़ पर शुक्रवार की अहले सुबह उत्पाद पुलिस ने सघन वाहन जांच के दौरान एक बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में रोहतास जिले के नटवार थाना अंतर्गत धनकुटिया गांव निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की खेप बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून का उल्लंघन करते हुए तस्करी के लिए लाई जा रही थी।जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम सब-इंस्पेक्टर सुपेन्द्र कुमार के नेतृत्व में डिहरी मोड़ पर जांच अभियान चलाई गई। इसी दौरान संदिग्ध बोलेरो वाहन को रोककर तलाशी ली गई।

तलाशी के क्रम में वाहन से 180 एमएल की 1099 टेट्रा पैक और 750 एमएल की 24 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की गईं। जब्त शराब की कुल मात्रा लगभग 215.82 लीटर आंकी गई है। शराब को विधिवत जब्त कर वाहन को भी कब्जे में ले लिया गया।उत्पाद पुलिस के अनुसार, पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी शराब की तस्करी में संलिप्त होने की बात सामने आई है। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि शराब की खेप को यूपी से लाकर रोहतास की ओर खपाने की योजना थी।

टीम ने मौके पर आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिले में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी हाल में अवैध शराब के कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है।

