बाइक दुकान में लगी आग, लाखों रुपए के सामान जलकर राख
केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा ओपी के अमरपुरी स्थित रौशन होंण्डा बाइक दुकान में सोमवार की सुबह अचानक आग की लपटें उठने लगीं। जब तक आग पर काबू पाने के लिए दुकान की शटर खोला जाता आग ने विकराल रूप धारण कर उसमें रखे लाखों रुपए के बाइक संबंधित समान जलकर राख हो गया था।
बाद में सोनवर्षा ओपी में तैनात फायर ब्रिगेड वाहन के कर्मी एवं आसपास के लोगों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग पर काबू पाने में कर्मी एवं लोगों को दो घंटे से अधिक समय कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। बताया जाता है कि रौशन होंण्डा के दुकानदार रोज की तरह रविवार की देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया।
सोमवार की सुबह दुकान से निकलते धुआं देखकर आसपास के लोग समझ गए कि दुकान में आग लगी है। जिसके बाद लोगों ने दुकानदार को सूचना देने के साथ सोनवर्षा ओपी पुलिस को इसकी जानकारी दिया। सूचना पर ओपी में तैनात फायर ब्रिगेड वाहन पहुंच आग पर काबू पाने में जुट गए।
इधर दुकान से धुआं व आग की लपटें निकलते देख दुकानदार ने शार्ट सर्किट से आग लगने की आंशका जताई है। इस संबंध में सोनवर्षा ओपीध्यक्ष ने बताया कि दुकान में लगी आग से कितने रुपए की क्षति हुई है, इसका आवेदन दुकानदार द्वारा अभी तक नहीं दी गई है।