शर्ट सर्किट से लगी डुमरांव में कुरकुरे गोदाम में लगी आग , आग पर काबू करने में जूटे अग्निशामक कर्मी

डुमरांव में गुरूवार की शाम कुरकुरे के गोदाम में भीषण आग लग गयी। जिसमें भारी नुकसान की घटना बातें सामने आ रही है।

शर्ट सर्किट से लगी डुमरांव में कुरकुरे गोदाम में लगी आग , आग पर काबू करने में जूटे अग्निशामक कर्मी

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव में गुरूवार की शाम कुरकुरे के गोदाम में भीषण आग लग गयी। जिसमें भारी नुकसान की घटना बातें सामने आ रही है। घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव कार्यलय से अग्निशामक दल की गाड़ी मौके पर पहुंची आग पर काबू पाने पाने में जूट गयी। घटना डुमरांव नगर थाना क्षेत्र के सफाखाना रोड़ में एक निजी मकान में हुई। मकान मालिक सह व्यवसायी अशोंक कुमार ने बताया कि दुर्घटना की अशंका बिजली की शर्ट सर्किट से हुई है। जिसमें लगभग मेरा रखे हुए एक लाख रूपए से अधिक किमत की कुरकुरे जलने से राख हो गया।