आपसी सौहार्द्र और प्रेम को बढ़ाता है होली - डॉ. बिरेन्द्र कुमार
- ग्रामीण चिकित्सक मंच के बैनर तले कुमार अर्थोपैडिक क्लीनिक में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
केटी न्यूज/डुमरांव
होली आपसी सौहार्द्र तथा प्रेम को बढ़ाने वाला त्योहार है। यह दुनिया का अनोखा त्योहार है, जिसमें दुश्मन भी एक दूसरे के गले लगते है। उक्त बातें डुमरांव के चर्चित हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बिरेन्द्र कुमार ने गुरूवार को ढेलवानी मोड़ स्थित कुमार अर्थोपैडिक क्लीनिक में कही।
अवसर था ग्रामीण चिकित्सक मंच द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का। डॉ. कुमार इस होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजन जैनुल होदा तथा ग्रामीण चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मिथिलेश चौबे को धन्यवाद दिया।
उन्होंने लोगों से प्रेम व भाईचारे के माहौल में होली मनाने की अपील की तथा इको फ्रंेडली होली मनाने के लिए प्रेरित किया। इसके पहले होली मिलन समारोह में जमकर अबीर गुलाल उड़े। लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा होली की बधाई दी। वही ग्रामीण चिकित्सक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश चौबे ने कहा कि वे हर साल अपने मंच के बैनर तले होली मिलन समारोह आयोजित करते है।
उन्होंने होली मिलन समारोह में आए लोगों को होली की बधाई दी है। मौके पर डॉ. श्रीराम, डॉ. रविशंकर प्रसाद, डॉ. विजय श्रीवास्तव, डॉ. सगीर अंसारी, डॉ. फिरोज उर्फ कल्लू, कुश चौबे, रवि तिवारी समेत कई अन्य ग्रामीण चिकित्सक तथा कुमार अर्थोपैडिक क्लीनिक के सभी कर्मी मौजूद थे।