बक्सर पत्रकार संघ का होली मिलन समारोह संपन्न, शामिल हुए दर्जनों पत्रकार
बक्सर पत्रकार संघ के बैनर तले रविवार को बक्सर के एक निजी होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में दर्जनों पत्रकार शामिल हुए।

- बेहतरीन कार्य करने वाले चार पत्रकारों को किया गया सम्मानित
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर पत्रकार संघ के बैनर तले रविवार को बक्सर के एक निजी होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में दर्जनों पत्रकार शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद बारी बारी से सभी पत्रकारों को अबीर गुलाल लगा तथा अंग वस्त्र दे सम्मानित किया गया। वहीं, पिछले एक वर्ष में पत्रकारिता क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले चार पत्रकारों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
जिन पत्रकारों को सम्मानित किया गया उनमें प्रतिमा भारद्वाज, धर्मेन्द्र पाठक, कमलेश सिंह व प्रेमनाथ दूबे के नाम शामिल है। जिन्हें बक्सर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष अविनाश उपाध्याय व संरक्षक रामइकबाल ठाकुर ने अपने हाथों मेडल दिया।
होली मिलन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षत संघ के अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय ने जबकि संचालन सचिव रवि मिश्र ने किया। अपने संबोधन में अध्यक्ष अविनाश ने कहा कि होली हम सभी का सबसे बड़ा त्योहार है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाईचारे का संदेश देता है। इस त्योहार की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें दुश्मन को भी गले लगाया जाता है। उन्होंने सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
मौके पर मुस्ताक हुसैन बंटी महासचिव, उपाध्यक्ष ओंकार मिश्रा, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौबे उर्फ चुन्नू, उमेश पांडेय, विमल कुमार, संजय उपाध्याय, अरविंद तिवारी, पंकज कमल, शंकर पांडेय, मो. मोइन, सत्यप्रकाश पांडेय, बजरंगी लाल, जितेन्द्र कुमार, रेहान अहमद,
राजेश तिवारी, दिलीप ओझा, निशांत कुमार, अमित चन्द्रा, राजेश कुमार, विकाश पांडेय, श्रीकांत दुबे, धर्मेन्द्र पाठक, विश्वंभर भारद्वाज, प्रमोद चौबे, दिनेश राय, नवीन पाठक, रजनी कांत दूबे, मनीष कुमार, अनिश पाठक, संजीव कुमार दूबे, सुमित पांडेय, दिनेश राय, जय प्रकाश मिश्र, सुधीर कुमार समेत कई अन्य पत्रकार शामिल थे।