अगलगी में आशियाना खाक, विधायक मौके पर पहुंचे
जवही महाजी डेरा में मंगलवार देर रात अचानक लगी आग ने एक परिवार की जिंदगी को पलभर में अस्त-व्यस्त कर दिया। रात के सन्नाटे में भड़की आग ने राम यादव के घर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने टिन की चादरों और पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के आगे उनकी मेहनत नाकाम साबित हुई। देखते ही देखते घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया और परिवार बेघर हो गया।
केटी न्यूज/चक्की।
जवही महाजी डेरा में मंगलवार देर रात अचानक लगी आग ने एक परिवार की जिंदगी को पलभर में अस्त-व्यस्त कर दिया। रात के सन्नाटे में भड़की आग ने राम यादव के घर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने टिन की चादरों और पानी की बाल्टियों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज लपटों के आगे उनकी मेहनत नाकाम साबित हुई। देखते ही देखते घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया और परिवार बेघर हो गया।

घटना की सूचना सुबह में स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंची। इसी क्रम में ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शंभूनाथ यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने जले हुए घर का बारीकी से निरीक्षण किया और राम यादव के परिवार से मिलकर नुकसान की जानकारी ली। विधायक के साथ हरेन्द्र यादव, मुखिया ओमप्रकाश यादव, सतेन्द्र यादव, रितेश यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक यादव ने पीड़ित परिवार को दिलासा देते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन से आपदा राहत मद से तत्काल मदद देने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि परिवार को घर से कुछ भी बाहर निकालने का मौका नहीं मिला। घर जलने के बाद परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार बेहद गरीबी में जीवनयापन कर रहा है, ऐसे में सरकारी मदद ही उनके पुनर्वास का एकमात्र सहारा है। प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री, मुआवजा और आवास निर्माण में सहायता देने की अपील की है।इस घटना ने गांव में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। लोगों ने प्रशासन से आग लगने की ऐसी घटनाओं पर रोक के लिए जागरूकता और आपदा प्रबंधन को मजबूत करने की मांग भी उठाई है।

