गाजीपुर 'लैंडफिल साइट' पर लगी भयंकर आग

आज शाम दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भयंकर आग लग गई।

गाजीपुर 'लैंडफिल साइट' पर लगी भयंकर आग
landfill site

केटी न्यूज़/दिल्ली

आज शाम दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भयंकर आग लग गई।आग शाम के वक्त लगी और धीरे धीरे आग भीषण रूप लेती चली गयी।मौके पर फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं।गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने का ये पहला मामला नही है।यहां आग लगने की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं।एमसीडी अधिकारियों का मानना है कि साइट पर गैस फॉर्म होने से अचानक आग लगी होगी।

गाजीपुर लैंडफिल साइट पर दिल्ली के बड़े हिस्से का कूड़ा नगर निगम द्वारा  डंप किया जाता है।गर्मी के मौसम में कूड़े के पहाड़ पर आग लगने की कई खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं।दिल्ली में अच्छी खासी गर्मी पड़ने लगी है।बीते साल भी इस कूड़े के पहाड़ में कई बार आग लग चुकी है।कूड़े के पहाड़ का कोई परमानेंट समाधान निकालने के लिए स्थानीय लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं।अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नही आई है।कूलिंग का काम भी चल रहा है।साइट पर आग लगते ही पुलिस को सूचना दे दी गई थी।मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।