अगर प्रेमी से नहीं हुई शादी तो दे दूंगी जान, पहुंची पुलिस होली तक मांगा समय
- प्रेमी ने फोन पर बात करना की बंद तो प्रेमिका ने 112 पर डायल कर दी धमकी
केटी न्यूज/ बलिया
यह कोई डायलाग नहीं बल्कि हकीकत है कि एक युवती ने पुलिस को फोन कर कहा कि अगर मेरी शादी प्रेमी से नहीं हुई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी। घटना बलिया जिला के बांसडीह रोड थाना इलाके की है। जहां एक युवती प्रेम के नशे में इतना चूर है कि 112 पर डायल कर कहा कि अगर मेरी शादी अगर प्रेमी से नहीं हुई तो मैं जान दे दूंगी। पुलिस के अनुसार युवती का एक युवक से कई वर्षों से अफेयर चल रहा है।
दोनों समय-समय पर एक दुसरे मुलाकात भी करते रहे थे। साथ जीने-मरने की कसम खाए थे। परन्तु अब लड़की का आशिक उससे फोन पर बात नहीं करता है और शादी भी नहीं करना चाहता है। युवती के फोन के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए उसके घर पहुंची युवती को समझाया-बुझाया गया कि उसकी शादी उसके प्रेमी से ही कराई जाएगी।
वहीं युवती ने पुलिस से कहा कि यदि उसकी शादी उसकी प्रेमी से नहीं होती है, तो वह उसके बिना जिंदा नही रह सकती है वह आत्महत्या कर लेगी। थानाध्यक्ष राज कपूर सिंह ने युवती से यह कहा कि होली का त्योहार है और जिसमें पुलिस काफी व्यस्त है। उन्होंने आश्वासन दिया कि त्योहार बीत जाने के बाद उसके प्रेमी को पकड़कर पूछताछ की जाएगी।
कहते है थानाध्यक्ष
सूचना मिलते ही बांसडीहरोड थानाध्यक्ष राज कपूर सिंह युवती के पास पहुंचे। उसके बाद महिला पुलिसकर्मी और थानाध्यक्ष ने काफी देर तक उसे समझाया। उन्होंने कहा कि प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला सामने आया है, मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।