शांति समिति की बैठक में लाइसेंस लेने के बाद ही जुलूश निकालने का मिला निर्देश
एसडीओ ने शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम मनाने की अपील की
जुलूश के रूट चार्ट, टाइमिंग आदि पर भी हुई चर्चा
केटी न्यूज/डुमरांव
शुक्रवार को स्थानीय थाना परिसर में मोहर्रम को ले शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता एसडीओ कुमार पंकज ने की। बैठक में एसडीओ ने उपस्थित सदस्यों को शांतिपूर्ण माहौल में ताजिया जुलूश निकालने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होने स्पष्ट कहा कि बिना लाइसेंस किसी भी कमेटि को जुलूश नहीं निकालने दिया जाएगा। उन्होंने सभी ताजिया कमेटि के अध्यक्ष,
सचिव तथा अन्य सदस्यों से लाइसेंस लेने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से जुलूश में शामिल होने की बात कही। इस दौरान जुलूश के रूट चार्ट तथा समय पर भी चर्चा हुई। निर्धारित रूट पर ही जुलूश निकालने को कहा गया तथा तय समय के बाद जुलूश जारी रहने पर ताजिया कमेटि पर कार्रवाई करने की बात एसडीओ ने कही। इस दौरान सदस्यों
ने मोहर्रम के दिन बिजली पानी की व्यवस्था सुदृढ़ रखने की मांग की। जिस पर नगर परिषद प्रशासन को जलापूर्ति तथा बिजली कंपनी को जुलूश से पूर्व निर्बाध गति से बिजली देने को कहा गया। वही एसडीओ ने बताया कि जलूश के दौरान विधि
व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारियों के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उपद्रवी तत्वों पर नजर रखी जाएगी। बैठक में थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम, मोहनजी गुप्ता, इस्लाम अंसारी, वार्ड पार्षद अमर पासवान, भाजपा नेता चुनमुन प्रसाद वर्मा, सोहराब कुरैशी, मदन चौबे समेत कई अन्य सदस्य मौजूद थे।