पीडीडीयू नगर में 68वीं माध्यमिक विद्यालयीय प्रादेशिक तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ

लखनऊ । पीडीडीयू नगर। नगर के इंडियन इंस्टीट्यूट खेल मैदान में तीन दिवसीय 68वीं माध्यमिक विद्यालयीय प्रादेशिक तीरंदाजी प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुई।

पीडीडीयू नगर में 68वीं माध्यमिक विद्यालयीय प्रादेशिक तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ

केटी न्यूज़/ लखनऊ

लखनऊ । पीडीडीयू नगर। नगर के इंडियन इंस्टीट्यूट खेल मैदान में तीन दिवसीय 68वीं माध्यमिक विद्यालयीय प्रादेशिक तीरंदाजी प्रतियोगिता शुक्रवार को शुरू हुई। पहले दिन इंडियन स्टाइल तीरंदाजी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लक्ष्य पर निशाना साधा। अंडर-14 बालक वर्ग में विंध्याचल मंडल के महावीर ने 678 अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं, बालिका वर्ग में मेरठ की निधि ने 829 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रहीं।

प्रतियोगिता के पहले दिन के परिणाम के अनुसार, बालक वर्ग में महावीर (678 अंक) पहले, वाराणसी मंडल के सर्वेश कुमार (667 अंक) दूसरे और विंध्याचल मंडल के विशाल कुमार (658 अंक) तीसरे स्थान पर रहे। इस तरह से बालक वर्ग में विंध्याचल मंडल का दबदबा रहा। वहीं, अंडर-14 बालिका वर्ग में मेरठ मंडल की निधि (629 अंक) पहले, सहारनपुर मंडल की मांशी (626 अंक) दूसरे और मेरठ की शिवांगी (610 अंक) तीसरे स्थान पर रहीं। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि धनुर्विद्या का चलन भगवान राम के जमाने से है। पहले युद्ध में तीर और धनुष मुख्य हथियार होते थे। छात्राएं इस कला को आगे बढ़ा रही हैं। 

एसडीएम अविनाश कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से इस खेल के प्रति लोगों की रुचि बढ़ेगी। प्रतियोगिता में 15 मंडलों के कुल 197 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस मौके पर डीआईओएस दलश्रृंगार यादव, प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र कुमार पांडेय, मंडलीय क्रीड़ा सचिव राकेश सिंह, जनपदीय क्रीड़ा सचिव महेंद्र कुमार, खेल प्रवक्ता अरुण कुमार, मोतीलाल, दीपक सिंह, संतोष कुमार, वंशराज, प्रिया सिंह, संगीता, श्वेता सिंह आदि उपस्थित रहे।