जदयू नेता रवि उज्जवल ने दी बशिष्ठ दादा के जन्मदिन पर उनके आवास पर जा दी बधाई
जदयू के पूर्व अध्यक्ष सह राज्य सभा के पूर्व सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह उर्फ दादा के जन्मदिन पर उनके पटना निवास स्थान पर बधाई देने का तांता लगा रहा।

केटी न्यूज/डुमरांव
जदयू के पूर्व अध्यक्ष सह राज्य सभा के पूर्व सांसद बशिष्ठ नारायण सिंह उर्फ दादा के जन्मदिन पर उनके पटना निवास स्थान पर बधाई देने का तांता लगा रहा।
इसी कड़ी में डुमरांव जदयू के पूर्व विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा ने उनके आवास स्थान पर जाकर जन्मदिन उपलक्ष्य में फूल व गुलदस्ता देकर बधाई दी और उन्हें दीर्घायू होने की कामना की। उन्होंन कहा कि पार्टी को आपकी बहुत आवश्यकता है। आपने इसे सींच कर बहुत आगे तक ले गए।
आपके क्षत्रछाया में रहकर कितनों को एमएलए, एमपी और मंत्री तक बनने का मौका मिला। आज भी आप के बताए हुए रास्ते पर बिहार आगे बढ़ता जा रहा है। वहीं, रवि उज्जवल ने बताया कि इस दौरान डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में मेरे द्वारा चलाए गए पदयात्रा की उन्होंने सराहना की।