झटका : डुमरांव विधानसभा के कांग्रेस से प्रत्याशी रही प्रतिभा सिंह भाजपा में शामिल
-वर्ष 2010 में कांग्रेस ने बनाया था प्रत्याशी मिली थी हार
केटी न्यूज /पटना /बक्सर
बीजेपी के बिहार प्रदेश में सम्राट चौधरी के पार्टी का अध्यक्ष बनते ही मजबूती कि तैयारी जोरों से शुरू हो गई हैं। जिसके तहत पार्टी ने कल विपक्षी दलों के कई पूर्व प्रत्याशी व पूर्व विधायकों बीजेपी की सदस्ता दिलाई गई। जिसमें भव्य मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री सम्राट चौधरी ने भाजपा की नीतियों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रेरित विभिन्न पार्टियों से आए हजारों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पार्टी का सदस्यता ग्रहण करायी।
सदस्यता ग्रहण करने में प्रमुख नेता, डुमरांव से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह, फुलपरास के पूर्व विधायक देवनाथ यादव, गुलजार देवी, सुल्तानगंज से पूर्व विधायक डॉ सुधांशु शेखर, मांझी से पूर्व प्रत्याशी श्री राणा प्रताप सिंह, राजद पटना महानगर अध्यक्ष राजाराम यादव, प्रभाकर सिंह, विनोद यादव शामिल रहें।
इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व स्वस्थ मंत्री मंगल पाण्डेय, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार ने किया। प्रतिभा सिंह वर्ष 2010 के विधानसभा सभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव डुमरांव विधानसभा सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुकी हैं। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।