पलिया पंचायत में लो वोल्टेज से किसानों की बढ़ी परेशानी, खेतों में नहीं हो पा रही पटवन

पलिया पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या से किसान इन दिनों काफी परेशान हैं। खेती के लिए जरूरी पानी की व्यवस्था बाधित हो गई है, जिससे धान रोपनी का कार्य रुक-रुक कर हो रहा है। किसानों का कहना है कि बिजली की कम आपूर्ति के चलते समरसेबल और मोटर पंप काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे सिंचाई असंभव हो गई है।

पलिया पंचायत में लो वोल्टेज से किसानों की बढ़ी परेशानी, खेतों में नहीं हो पा रही पटवन

केटी न्यूज/राजपुर  

पलिया पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या से किसान इन दिनों काफी परेशान हैं। खेती के लिए जरूरी पानी की व्यवस्था बाधित हो गई है, जिससे धान रोपनी का कार्य रुक-रुक कर हो रहा है। किसानों का कहना है कि बिजली की कम आपूर्ति के चलते समरसेबल और मोटर पंप काम नहीं कर पा रहे हैं, जिससे सिंचाई असंभव हो गई है।

स्थानीय किसान लड्डू सिंह, सोनू सिंह, दिनेश कुशवाहा, जय प्रकाश सिंह, अमित आदि ने बताया कि पिछले कई दिनों से बिजली का वोल्टेज इतना कम आ रहा है कि मोटर जलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कई किसानों के मोटर पूरी तरह खराब हो चुके हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है।

बारिश नहीं होने और बिजली की इस समस्या ने किसानों की मुश्किलें दोगुनी कर दी हैं। किसानों ने बताया कि मौसम को देखते हुए वे लगातार खेतों को तैयार कर रहे हैं, लेकिन न बारिश हो रही है और न ही पटवन हो पा रहा है। बिजली विभाग से शिकायत भी की गई, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।

इस संबंध में कनीय अभियंता रौशन कुमार ने बताया कि समस्या उच्च स्तर से जुड़ी हुई है और ऊपर से ही वोल्टेज कम मिल रहा है। जल्द ही इसे सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। तब तक किसानों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।