UPSC परीक्षा में लखनऊ के 'आदित्य श्रीवास्तव' ने परचम लहराया

देश के सबसे कठिन परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग यानी कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

UPSC परीक्षा में लखनऊ के 'आदित्य श्रीवास्तव' ने परचम लहराया
Aditya Srivastava

केटी न्यूज़/लखनऊ

देश के सबसे कठिन परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग यानी कि यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है।जिन विद्यार्थियों ने इंटरव्यू दिया था वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आयोग की ऑफिशल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर रिजल्ट चेक करने का स्टेप दिया गया है।यूपीएससी प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू में सफल हुए अभ्यर्थियों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं।UPSC  ने रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी है।

लोक सेवा आयोग ने कुल 1143 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। इस लिस्ट में  PWBD वर्ग के अभ्यर्थियों के नाम भी शामिल हैं । इनको हटाकर कुल 1016 अभ्यर्थियों ने UPSC सिविल सर्विस 2023 परीक्षा पास की है।

वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी 'आदित्य श्रीवास्तव' देश की सबसे कठिन यूपीएससी की परीक्षा में टॉप कर IAS बन गए हैं। लखनऊ के रहने वाले आदित्य श्रीवास्तव वर्तमान समय में पश्चिम बंगाल में अंडर ट्रेनिंग IAS के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता अजय श्रीवास्तव सेंट्रल ऑडिट डिपार्टमेंट में एएओ के पद पर कार्यरत हैं, जबकि एक छोटी बहन नई दिल्ली से सिविल परीक्षा की तैयारी कर रही है।आदित्य की माँ आभा श्रीवास्तव सामान्य घरेलू महिला है। आदित्य का बचपन लखनऊ के मवैया इलाके में बीता और शुरुआती पढ़ाई सीएमएस अलीगंज में हुई। 12वीं पास करने के बाद आदित्य ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया और कुछ दिनों के लिए निजी कंपनियों में नौकरी करने के बाद  IPS और अब  IAS  परीक्षा पास की। पिछले साल ही उन्होंने आईपीएस परीक्षा क्लिअर की थी।

यूपीएससी रिजल्ट 2023 टॉपर लिस्ट

संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर यूपीएससी रिजल्ट 2023 टॉपर लिस्ट जारी की है।इसमें रैंक के हिसाब से सफल अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं।

रैंक 1- आदित्य श्रीवास्तव

रैंक 2- अनिमेष प्रधान

रैंक 3- डोनुरु अनन्या रेड्डी

रैंक 4- पीके सिद्धार्थ रामकुमार

रैंक 5- रुहानी

रैंक 6- सृष्टि डबास

रैंक 7- अनमोल राठौड़

रैंक 8- आशीष कुमार

रैंक 9- नौशीन

रैंक 10- ऐश्वर्यम प्रजापति