बेल्थरारोड के पूर्व चेयरमैनों का जिलाधिकारी को ज्ञापन, अवैध निर्माण रोकने की मांग
बलिया। नगर पंचायत बेल्थरारोड के पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार मधुकर के नेतृत्व में पूर्व चेयरमैनों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।

केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। नगर पंचायत बेल्थरारोड के पूर्व चेयरमैन अशोक कुमार मधुकर के नेतृत्व में पूर्व चेयरमैनों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट जाकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में बताया गया कि नगर के बीच स्थित 186 एकड़ भूमि में बने तालाब पर वर्तमान अध्यक्ष के पति और पूर्व अध्यक्ष अवैध निर्माण कर रहे हैं। इस मामले का मुकदमा राजस्व परिषद लखनऊ में चल रहा है, जिसकी अगली सुनवाई 28 अक्टूबर 2024 को है।
ज्ञापन में कहा गया है कि प्रार्थी नगर के बीच स्थित 1.86 एकड़ भूमि का मालिक है, जिसका रजिस्ट्रार वायनामा 21 जनवरी 1901 के अनुसार है। इसके बावजूद, विपक्षी पक्ष, यानी नगर पंचायत बेल्थरारोड के वर्तमान अध्यक्ष के पति और पूर्व अध्यक्ष, अपनी दबंगई और गुंडई से इस भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे हैं। जब हम उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं, तो वे गाली-गलौज करते हैं और मारपीट के लिए उतारू हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में यथास्थिति बनाए रखना बहुत जरूरी है।