केवल नमाज पढ़ने से कोई जगह मस्जिद नहीं हो जाती-विष्णु शंकर जैन

इन दिनों वाराणसी के ज्ञानवापी का मामला सुर्खियों में है।वाराणसी कोर्ट ने व्यास तहखाने की छत पर नमाज पढ़ने वालों की रोक लगाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है।

केवल नमाज पढ़ने से कोई जगह मस्जिद नहीं हो जाती-विष्णु शंकर जैन
Gyanvapi

केटी न्यूज़/वाराणासी

इन दिनों वाराणसी के ज्ञानवापी का मामला सुर्खियों में है।वाराणसी कोर्ट ने व्यास तहखाने की छत पर नमाज पढ़ने वालों की रोक लगाने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ताजा विवाद के बाद एक बार फिर इस पर बहस शुरू हो गई है। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि कुछ लोग ज्ञानवापी को मस्जिद कहते हैं, जो गलत है। ज्ञानवापी साक्षात 'विश्वनाथ' है।  

अब इस मामले में हिंदू पक्षकार के वकील विष्णु शंकर जैन ने सीएम योगी के बयान का समर्थन किया है।उन्होंने कहा ज्ञानवापी में जिस तरीके से जबरदस्ती घुसकर नमाज पढ़ी जा रही थी, वो बिल्कुल गलत था। नमाज पढ़ने से कोई जगह मस्जिद नहीं हो जाती, ज्ञानवापी हमारे आराध्य भगवान महादेव के 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है। इस पर सीएम योगी के बयान का मैं स्वागत करता हूं और न्यायपालिका में विश्वास रखता हूं कि जल्द से जल्द ज्ञानवापी का केस सुलझा लिया जाएगा।

वकील विष्णु शंकर जैन का कहना है कि केवल नमाज पढ़ने से कोई जगह मस्जिद नहीं हो जाती।वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, मुख्यमंत्री का बयान बिल्कुल सही है। ज्ञानवापी परिसर चीख-चीख कर कह रहा है कि ये एक हिंदू परिसर है। 16 मई 2022 को वहां शिवलिंग की प्राप्ति हुई थी, जो अभी शील्ड है। इसकी जांच अभी बाकी है।