तियरा बाजार में ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी, एक ही पैटर्न पर वारदात से संगठित गिरोह की आशंका

राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपये के गहने चोरी होने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। अज्ञात चोरों ने न सिर्फ कीमती आभूषणों पर हाथ साफ किया, बल्कि साक्ष्य मिटाने के इरादे से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए। इस तरीके ने चोरी के एंगल को और गंभीर बना दिया है।

तियरा बाजार में ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी, एक ही पैटर्न पर वारदात से संगठित गिरोह की आशंका

-- ज्वेलर्स दुकानों पर सिलसिलेवार चोरी से मचा हड़कंप, सीसीटीवी का डीवीआर ले उड़े चोर, पुलिस के लिए बनी चुनौती

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान से लाखों रुपये के गहने चोरी होने की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। अज्ञात चोरों ने न सिर्फ कीमती आभूषणों पर हाथ साफ किया, बल्कि साक्ष्य मिटाने के इरादे से सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए। इस तरीके ने चोरी के एंगल को और गंभीर बना दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार खीरी निवासी राहुल सेठ की तियरा बाजार में ज्वेलर्स की दुकान है। सोमवार की शाम रोज की तरह दुकान बंद कर वे घर चले गए थे।

देर रात जब बाजार पूरी तरह सुनसान हो गया, तभी चोरों ने दुकान को निशाना बनाया। ताला तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने सोने-चांदी के कीमती गहने समेटे और फरार हो गए। सुबह जब आसपास के लोगों ने दुकान का दरवाजा खुला देखा तो दुकानदार को सूचना दी गई।दुकान पर पहुंचे राहुल सेठ ने देखा कि सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है और गहने गायब हैं। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने जांच-पड़ताल शुरू की।

पीड़ित दुकानदार ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोर ले गए हैं, जिससे पूरी वारदात के फुटेज गायब हो गए।सबसे चिंताजनक पहलू यह है कि तियरा बाजार में यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते दिनों दो अन्य ज्वेलर्स दुकानों के ताले भी तोड़े गए थे। एक दुकान से चोरी हो गई थी, जबकि दूसरी दुकान में चौकीदार की सतर्कता से बड़ी वारदात टल गई। वहीं बन्नी बाजार में भी बर्तन और ज्वेलर्स की दुकानों से चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

लगातार एक ही तरह से हो रही वारदातों ने संगठित चोर गिरोह की आशंका को मजबूत कर दिया है। राजपुर और धनसोई पुलिस अपने-अपने स्तर से जांच में जुटी है, लेकिन अब तक किसी भी मामले में ठोस सफलता नहीं मिल सकी है। पुलिस की निष्क्रियता और बढ़ती चोरी की घटनाओं ने व्यापारियों और आम लोगों में दहशत पैदा कर दी है। बाजारों में चर्चा है कि यदि जल्द खुलासा नहीं हुआ, तो चोरों के हौसले और बुलंद हो सकते हैं।