मीसा भारती ने दही-चूड़ा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को दिया निमंत्रण
लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती ने इस भोज में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी निमंत्रण दिया है।
केटी न्यूज़/पटना
लालू प्रसाद यादव की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती ने इस भोज में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के सीएम नीतीश कुमार को भी निमंत्रण दिया है। भारत के विभिन्न राज्यों में मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर भी दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया है।
मीसा भारती ने सभी को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में बात करते हुए मीसा भारती ने उन्हें दही-चूड़ा पर निमंत्रण की बात कही। मीसा भारती ने कहा हम तो चाहते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी भी आएं, अमित शाह भी आएं। घर में अगर बड़े लोग आते हैं तो अच्छा है। नीतीश अभिभावक की तरह हैं, आते हैं तो अच्छी बात है। सबका वेलकम है।
बिहार में राजनीतिक बदलाव को लेकर जारी सियासी अटकलों पर मीसा भारती ने कहा इस तरह की चर्चाएं कुछ समय से चल रही हैं क्योंकि पहले भी मकर संक्रांति के बाद बदलाव हुए हैं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आज से ही शुभ काम शुरू हो जाते हैं। हम ईश्वर से यही कामना करते हैं कि 2025 में बिहार की तरक्की हो, बेरोजगारी दूर हो, बिहार में फैक्ट्रियां लगे।