हत्या या आत्महत्या: कुछ घंटे पहले चढ़ा तिलक आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, मां आरोप- हत्या कर लटका दी गयी लाश

मंगलवार सुबह एक युवक का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस षव को पेड़ से उतारा। कागजी कार्रवाई के बाद मास्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

हत्या या आत्महत्या: कुछ घंटे पहले चढ़ा तिलक आम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, मां आरोप- हत्या कर लटका दी गयी लाश

केटी न्यूज/पटना

मंगलवार सुबह एक युवक का शव आम के पेड़ से लटकता मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गयी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पेड़ से उतारा। कागजी कार्रवाई के बाद मास्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना बिहार के समस्तीपुर के वारिसनगर थाना क्षेत्र के रहा रहुआ पूर्वी गांव के वार्ड चार मोहल्ला में हुई है।

मृतक की पहचान 21 वर्षीय राहुल कुमार पिता राजदेव सहनी के रूप में हुई है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक राहुल का तिलक समारोह सोमवार शाम को ही संपन्न हुआ था। परिजनों के अनुसार राहुल कुमार तमिलनाडु में मजदूरी करता था और रविवार सुबह तिलक समारोह में शामिल होने के लिए घर आया था। सोमवार शाम को दरभंगा बहेरी के एक परिवार ने उसकी शादी के लिए तिलक की रस्म पुरा किया था। मृतक की मां ने कहा कि राहुल शाम को घूमने के लिए निकला था, लेकिन रात करीब आठ बजे वापस लौटने के बाद किसी फोन कॉल पर फिर से बाहर गया और तब से वह गायब था।

उसकी खोजबीन शुरू की थी गयी उसी दौरान सूचना मिली कि राहुल का शव घर के पास स्थित बगीचे में आम के पेड़ से लटका हुआ है। जब परिवार ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो पाया कि राहुल का एक पैर पेड़ से फंसा हुआ था और उसका सिर भी पेड़ की डाली में उलझा हुआ था। उसकी मां ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि यह हत्या के बाद शव को आत्महत्या के रूप में दिखाने के लिए यहां रखा गया है। वारिसनगर थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार के लोगों का आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है।