नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ट्रक से करीब 170 किलोग्राम गांजा किया बरामद
एक तस्कर को भी अधिकारियों ने गांजे के साथ ही गिरफ्तार कर लिया है।करीब 170 किलोग्राम गांजा छिपा मिला।
केटी न्यूज़/अयोध्या
मध्य प्रदेश के सागर जिले से नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ट्रक से करीब 170 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।इससे जुड़े एक तस्कर को भी अधिकारियों ने गांजे के साथ ही गिरफ्तार कर लिया है।हैरान कर देने वाली बात है कि 170 किलो गांजे को मछलियों को खिलाए जाने वाले दाने की आड़ में छिपाकर अयोध्या ले जाया जा रहा था।
क्षेत्रीय निदेशक ने बताया है कि मुखबिर की सूचना पर एजेंसी की टीम ने गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात सागर जिले के तीतरपानी टोल प्लाजा पर एक ट्रक को रुकवाया था। जब वाहन की तलाशी ली गई तो इसमें मछली के दाने की बोरियों के पीछे करीब 170 किलोग्राम गांजा छिपा मिला।उसके ट्रक को जब्त कर लिया गया है।जो गांजे की जो खेप बरामद की गई है उसे महाराष्ट्र के देवगांव से उत्तर प्रदेश के अयोध्या भेजा जा रहा था। जो नशीला पदार्थ पकड़ा गया है उसकी ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 51 लाख रुपये आंकी जा रही है।एनसीबी ने बताया है कि पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।