सुमित्रा कॉलेज रोड बनाने का कार्य शुरू, छात्राओं में खुशी
लंबे इंतजार के बाद सुमित्रा कॉलेज रोड बनना शुरू हो गया है। रोड बनना शुरू होते ही मोहल्लेवासियों से लेकर छात्राओं में काफी खुशी है। इस रोड को बनाने के लिए स्थानीय विधायक अजीत कुशवाहा ने साढ़े चौदह लाख रूपया अपने फंड से दिया है। राज हाईस्कूल मोड़ से सुमित्रा कॉलेज गेट तक पीसीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।
- राज हाईस्कूल मोड़ से सुमित्रा कॉलेज गेट तक विधायक फंड से बनेगा पीसीसी रोड
केटी न्यूज/डुमरांव
लंबे इंतजार के बाद सुमित्रा कॉलेज रोड बनना शुरू हो गया है। रोड बनना शुरू होते ही मोहल्लेवासियों से लेकर छात्राओं में काफी खुशी है। इस रोड को बनाने के लिए स्थानीय विधायक अजीत कुशवाहा ने साढ़े चौदह लाख रूपया अपने फंड से दिया है। राज हाईस्कूल मोड़ से सुमित्रा कॉलेज गेट तक पीसीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।
रोड बनाने वाली एजेंसी ने शुक्रवार को जर्जर हो चुके रोड को पहले जेसीबी लगाकर समतल करवा रहा है। विदित हो कि राज हाईस्कूल से सुमित्रा कॉलेज गेट तक रोड पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है। बरसात की वजह से गड्ढों में पानी भर जाने से रोड दिखाई ही नहीं पड़ता है
कॉलेज में पढ़ने के लिए जाने वाली छात्राओं को गड्ढों में भरे पानी होकर गुजरना पड़ता है। कभी-कभी छात्राएं गड्ढों में फंसकर गिर भी जाती थी, फिर उन्हें कॉलेज नहीं जाकर कपड़ा चेंज करने के लिए घर जाना पड़ जाता है। इतना ही नहीं इस रोड से जुड़ी कई कॉलोनियां मौजूद हैं, उसमें रहने वाले लोग भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं।
इस रोड के बनाने के लिए कॉलेज की तरफ से भी कईबार पहल किया गया था। आपके केशो टाईम्स ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया था, फिर जाकर विधायक ने इस रोड का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए अपने निजी फंड से 14 लाख 50 हजार रूपया रोड बनाने के लिए दिया। फिर रोड बनना शुरू हुआ है।