शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने 13 मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
बलिया। बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रांगण में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा गया। पत्रक के माध्यम से कर्मचारियों ने अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की।
केटी न्यूज/ बलिया
बलिया। बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रांगण में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित 13 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीआईओएस को सौंपा गया। पत्रक के माध्यम से कर्मचारियों ने अपनी मांगों को पूरा करने की अपील की।
मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन योजना की बहाली, योग्य शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक पद पर पदोन्नति, और अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को 300 दिनों के उपार्जित अवकाश का नगदीकरण देने की मांग शामिल हैं।
इस अवसर पर मुजतबा हुसैन, संतोष तिवारी, शिवनारायण दीक्षित, संजय कुमार सिंह और ओम प्रकाश यादव सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे।