हल्दी थाने में धोखाधड़ी मामले में देरी, एसओ ने कहा आनलाइन एफआईआर दर्ज

बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर अपने मातहतों को फरियादियों की शिकायत गंभीरता से लेने और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बार-बार हिदायत दे रहे हैं, लेकिन हल्दी थाने के एसओ अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

हल्दी थाने में धोखाधड़ी मामले में देरी, एसओ ने कहा आनलाइन एफआईआर दर्ज

केटी न्यूज़/ बलिया 

बलिया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर अपने मातहतों को फरियादियों की शिकायत गंभीरता से लेने और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की बार-बार हिदायत दे रहे हैं, लेकिन हल्दी थाने के एसओ अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। 25 नवंबर को धोखाधड़ी की तहरीर मिलने के बावजूद हल्दी एसओ ने मामला दर्ज करने की बजाय आनलाइन एफआईआर दर्ज होने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश की। इस प्रकार, एसओ खुद धोखाधड़ी के आरोपी को बचाने में लगे हुए हैं।

यह मामला इस प्रकार है कि ग्राम पोखरा पोस्ट बाबूबेल निवासी संदीप वर्मा का जनसेवा केंद्र बाबूबेल एनएच-31 पर स्थित है। 25 नवंबर को एक व्यक्ति ने जनसेवा केंद्र से एक बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। फिर जब पैसे देने की बारी आई, तो उस व्यक्ति ने कहा कि वह पैसा घर छोड़कर आ गया है और सोनू वर्मा की बाइक लेकर भाग गया। संदीप वर्मा ने बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच की और पाया कि आरोपी ने जो बाइक छोड़ी, वह चोरी की थी। इसके बाद संदीप वर्मा ने उसी दिन हल्दी थाने में तहरीर दी, लेकिन अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, यह पीड़ित का आरोप है। 

क्या बोले एसओ  

हल्दी थाने के एसओ मिथिलेश कुमार ने कहा कि संदीप वर्मा की शिकायत पर आनलाइन एफआईआर दर्ज कर लिया गया था, लेकिन जब स्टेटस चेक किया गया तो एफआईआर रिजेक्ट दिखाया जा रहा है।