'ऑपरेशन ईगल' अब युवाओं को नशे के दलदल से निकालेगी बाहर
ऑपरेशन ईगल का उद्देश्य यह है कि जो युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं।
केटी न्यूज़/बांदा
भारी संख्या में नई पीढ़ी के युवा नशे की लत का शिकार हो रहे हैं।आज के दौर में नशा करना लोगों की दिनचर्या का हिस्सा हो गया है।युवाओं में नशे के प्रति बढ़ते ट्रेंड को देखते हुए।उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है।अब युवाओं को नशे से दूर करने के लिए इसके जरिए एक अभियान चलाया जाएगा।पुलिस नशे के दलदल में फंसे युवाओं को सही रास्ते पर लाने का काम करेगी। पुलिस युवा वर्ग के लोगों को समझा कर उनको मोटिवेट करेगी।ऑपरेशन ईगल का उद्देश्य यह है कि जो युवा नशे के दलदल में फंसते जा रहे हैं। उन्हें इस बुराई से बाहर निकाल कर सही राह पर लाएं।उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जाएगा।
बांदा जिले में नशे के दलदल में फंसे युवाओं को पुलिस ऑपरेशन ईगल के जरिए उन्हें नशे की लत से बाहर निकालने का प्रयास करेगी।ऑपरेशन ईगल के तहत पुलिस सिर्फ युवाओं को ही नहीं बल्कि गांव से लेकर शहर, कस्बों और हर व्यक्ति को जागरूक करेगी।इसके अलावा अवैध तरीके से नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। ऑपरेशन ईगल के तहत अवैध रूप से नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए साल 2024 में सवा 2 करोड़ के मादक पदार्थों को पकड़ा गया।इसके साथ ही 67 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया। नशे के कारोबार से अवैध रूप से कमाई गई 15 करोड रुपए की संपत्ति को भी गैंगस्टर के तहत कुर्क किया जा चुका है।