काराकाट से पवन सिंह ने किया नामांकन, एक झलक पाने को उमड़ी भीड़
भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने आज अपना नॉमिनेशन कर दिया।
केटी न्यूज़/रोहतास
भोजपुरी स्टार पवन सिंह के काराकाट लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद यह सबसे हॉट सीट बन गई हैं। भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने आज अपना नॉमिनेशन कर दिया। इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ के साथ प्रेम नगर हाई स्कूल स्थित सभा स्थल पर पहुंचे।जहां पवन सिंह के लिए दो-दो स्टेज बनाए गए थे।सभा स्थल पर कड़ी धूप में भी उनके फैंस काफी देर तक इंतजार करते देखे गए।पवन सिंह ने स्टेज पर पहुंचते ही कहा कि काराकाट आज देश दुनिया की निगाह पर है। देश मे विकास हुआ पर काराकट अछूता रहा।वही उन्होंने बिना किसी का नाम लेते हुए कहा कि यहाँ के कुछ उम्मीदवार वोट के लिए लोगो को 'मुर्गा-भात' खिला रहे है तो जान लें जनता किसी के बहकावे में नही आने वाली।
पवन सिंह के पहुंचते ही भीड़ इस तरह उत्साहित हुई की आसपास लगे बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया। किसी तरह बाउंसर की मदद से पवन सिंह स्टेज पर पहुंचे। जहां पहले से ही भोजपुरी के दर्जन भर कलाकार उनके स्वागत में खड़े थे। आनंद मोहन, वर्षा तिवारी, गोलू राजा ,अरविंद कुमार उर्फ कल्लू ,शिल्पी राज ,विजय चौहान अंकुश राजा शिवानी सिंह ,सर्वजीत सिंह, नील कमल सहित दर्जन घर से ज्यादा भोजपुरी के चर्चित गायक पवन सिंह की अगवानी में खड़े रहे।भोजपुरी गीतों से समा बांधा तथा पवन सिंह के लिए वोट करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जात पात पर आखिर कब तक ये लोग हमें लड़ाते रहेंगे ।जात पात से ऊपर उठिए और पवन को जिताई जा । वही सभा के बाद स्टार पवन सिंह ने लोगो से आशीर्वाद मांगा और वोट देने की अपील की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी ज्योति सिंह व माँ प्रतिमा सिंह भी साथ थी। जिन्होने अपने बेटे पवन के लिए वोट मांगा।