पढ़ना असान नही गुरू व अभिभावक की योगादन को न भूले छात्र पहले बेहतर बनें इंसान: डा. रमेश

पढ़ना असान नही गुरू व अभिभावक की योगादन को न भूले छात्र पहले बेहतर बनें इंसान: डा. रमेश
छात्राओं का सम्मानित करते अतिथि

प्रतिभा का सम्मान, ज्ञान प्रसार फाउंडेशन ने सफल छात्रों को किया पुरस्कृत

- ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से उभार रही है ज्ञान प्रसार फाउंडेशन- डा रमेश सिंह

केटी न्यूज। डुमरांव ( बक्सर )

ज्ञान प्रसार फाउंडेशन वर्षो से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से उभार रही है। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई भी कर रही है। उक्त बातें रविवार को डुमरांव प्रखंड के कोपवां गांव स्थित ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के प्रांगण में कही। अवसर था फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों से प्रथम पांच स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं के प्रतिभा सम्मान समारोह का। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें तलाशने व तराशने की। उन्होंने ज्ञान प्रसार फाउंडेशन के इस प्रयास की जमकर सराहना भी की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है तथा वे बेहतर करने के लिए और प्रयास करते है।

आप सब कुछ बने इससे पहले अच्छा इंसान बने: सिंह

डॉक्टर रमेश सिंह ने कहा कि आप सभी अवार्ड लेने आये हैं। मैं शिक्षक रहा हूं और शिक्षण कार्य में हूं इसलिए कहूंगा कि ‘पढ़ना आसान नहीं होता, बिना मेहनत कोई महान नहीं होता। जब तक न पड़े पत्थर की चोट, कोई भगवान नहीं होता। उन्होंने कहा कि मैं आपके पेरेंट्स की खुशी महसूस कर सकता हूं। उनके लिए गौरव के क्षण हैं। डॉक्टर सिंह कहा कि आपमें मैं महान डॉक्टर, इंजीनियर देख रहा हूं। आप सब कुछ बनें, पर उससे पहले अच्छा इंसान बनें। डॉक्टर सिंह ने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों पर प्रेशर न डालें।  उन्हें उनका रास्ता चुनने दें। उन्होंने कहा कि एक रास्ता बंद होता है, तो कई रास्ते खुलते हैं। इसलिए कभी भी ये न सोचें कि कौन आपके बारे में क्या सोचता है। डॉक्टर रमेश ने कहा कि आप सभी हमारी धरोहर हैं। आप पॉलिटिक्स में भी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी रास्ता चुनें, सोच-समझकर चुनें।

फाउंडेशन द्वारा 60 छात्र-छात्राओं को मेडल किया गया सम्मानित 

इस दौरान फाउंडेशन द्वारा कराए गए वर्ग दस की परीक्षा में कोरानसराय गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा खुशबू कुमारी, सोनी कुमारी, रौनक कुमार, तथा हाई स्कूल कोरानसराय के छात्र शिवम त्रिपाठी और कोंपवा की प्रियंका कुमारी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ व पंचम स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया। जबकि वर्ग नौ से खलवा ईनार के अखिलेश कुमार, कोरान सराय के सर्वजीत कुमार, कचईनिया के विनायक कुमार, आदित्य कुमार, खलवा ईनार के प्रदीप कुमार, वर्ग आठ के लिए कोपवां की साक्षी कुमारी, उजाला कुमारी, रानी कुमारी, करूअज के आलोक कुमार तथा कोंपवा की प्रिती सिंह को पुरस्कृत किया गया। जानकारी के अनुसार फाउंडेशन द्वारा चयनित कुल 60 छात्र-छात्राओं को मेडल, पुष्प हार, पेन व एक अनोखी पुस्तक देकर सम्मानित किया गया है। बतौर मुख्य अतिथि संत जॉन सेकन्ड्री स्कूल डुमरांव के निदेशक डा रमेश सिंह, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में कोरानसराय थानाध्यक्ष जुनैद आलम मौजूद थे। कार्यक्रम को संपन्न कराने में ज्ञान प्रसार फाउंडेशन के अध्यक्ष गुड्डु, सक्रिय सदस्य रामकुमार यादव, पिंटू सर, शिक्षिका प्रिती कुमारी, पल्लवी कुमारी, छाया कुमारी, शारदा देवी, रम्या कुमारी, दामिनी मिश्र, शिक्षक अनिल कुमार मिश्र, सत्यदेव सिंह, रोहित कुमार, रौशन, बलराम कुमार आदि शामिल थे।