ब्रह्मपुर में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, मचा हड़कंप
- ब्रह्मपुर चौरास्ता से ब्रह्मेश्वरनाथ शिवमंदिर रोड में सड़क के दोनों किनारों से हटाया गया अतिक्रमण
केटी न्यूज/ब्रह्मपुर
बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर ब्रह्मपुर चौराहा से बाबा ब्रह्मेेश्वर नाथ मंदिर मार्ग के दोनों किनारों को अतिक्रमणमुक्त किया गया। इस अभियान का नेतृत्व सीओ रोहित अग्रवाल एवं थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने किया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। बता दें कि ब्रह्मपुर में अतिक्रमण की समस्या नासूर बन गई थी। अतिक्रमण के चलते यहां हर दिन घंटों जाम लगा रहता है। ब्रह्मपुर रघुनाथपुर सड़क मार्ग में ब्रह्मपुर थाना
, प्रखंड मुख्यालय, रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन, रघुनाथपुर प्राथमिक अस्पताल स्थित है। यहां आने जाने वाले लोग प्रतिदिन घंटों जाम में फंसकर हलकान होते है। सबसे ज्यादा परेशानी सड़क के किनारे गुमटी ठेला और सब्जी विक्रेता वालों के कारण होती है। डीएम के आदेशनुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तो की गई, लेकिन इसे मात्र दिखावा ही कहा जा सकता है। ऐसा कई बार होता आया है। अतिक्रमण हटाने के दूसरे ही दिन अतिक्रमणकारी पुनः उसी जगह पर काबिज हो जाते है। एक बार के अभियान के बाद प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण अतिक्रमणकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि ब्रह्मपुर से अतिक्रमण हटाया गया हो।
इसके पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाया गया लेकिन एक बार के अभियान के बाद प्रशासन की लंबी सुस्ती का लाभ उठा अतिक्रमणकारी फिर से काबिज हो जाते है। वही इस अभियान पर स्थानीय दुकानदारों ने सवाल भी उठाए है। कुछ दुकानदारों का कहना है कि दो दिन पहले अनाउंस किया गया था, लेकिन बगैर मापी कराए आनन फानन में तोड़ फोड़ किया गया। कई जगह भेदभाव किया गया। किसी के सामने का मिट्टी काट दिया गया तो रसूख वालों का छुआ तक नहीं गया। इसको लेकर दुकानदारों में काफी नाराजगी है। हालांकि भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल के कारण दुकानदार खुलकर प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध नहीं कर सकें।