राजद ए टू जेड की पार्टी, ऐतिहासिक होगी तीन मार्च की रैली - तेजस्वी
- जन विश्वास यात्रा के तहत बक्सर पहुंचे तेजस्वी यादव, बोले 17 महीनने में राजद गठबंधन ने दिया पांच लाख नौकरी
- नीतीश पर तंज, कहा मोदी गारंटी लेंगे की फिर नहीं पलटेंगे नीतीश
केटी न्यूज/बक्सर
राजद ए टू जेड की पार्टी है। हम काम में विश्वास करते है तथा बिहार की जनता से किए वादों पर खरा उतरा हूं। राजद गठबंधन के 17 महीने के सरकार में ही बिहार में पांच लाख नौकरिया दी गई है। एक थके हुए मुख्यमंत्री को हमने दौड़ाने का काम किया। उक्त बातें नेता प्रतिपक्षा तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बक्सर के किला मैदान में कही। वे यहां जन विश्वास यात्रा के तहत आए थे। उन्होंने कहा कि राजद माई-बाप की पार्टी है।
फिर उन्होंने इसका अर्थ भी समझाया। उन्होंने लोगों से बिहार में पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, कार्रवाई और सुनवाई की सरकार के लिए आईनडीआईए गठबंधन को आशीर्वाद देने को कहा। इस दौरान वहां मौजूद हजारों लोगों ने करतल ध्वनियों से उनके इस बात का समर्थन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कि मोदी जी इस बात की गारंटी लेंगे कि वे फिर से पलटी नहीं मारेंगे।
उन्होंने कहहा कि डेढ़ वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे पिता और मां के पास पहुंच गिड़गिड़ा रहे थे की भाजपा वाले मेरा पार्टी तोडना चाहते है, आप बचा लीजिये। लेकिन, बिना किसी वजह के उन्होंने गठबंधन तोड़ लिया। गठबंधन तोड़ने के पहले और बाद उन्होंने कुछ भी कारण नहीं बताया। तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाने के पूर्व हमारी शर्त थी की चुनाव के दौरान हमने मालिक रूपी जनता से वादा किया है
कि सत्ता में आएंगे तो दस लाख नौकरी देंगे, जिसे आप पूर्ण करेंगे तो हम साथ आने को तैयार है। जिसके बाद 15 अगस्त 2022 को गांधी मैदान से भाषण में उन्होंने दस लाख नौकरी देने का ऐलान किया था। तेजस्वी ने कहा कि पिछले 17 महीने में पांच लाख नौकरी देकर जनता से किए वादे को पूरा किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह यादव ने किया।
मंच पर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी, डुमरांव विधायक अजित कुशवाहा, ब्रह्मपुर विधायक शम्भू यादव, राजद के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र सिंह, राजेश यादव, अंकित यदुवंशी, मनोज पांडेय समेत राजद, कांग्रेस, वाम दलों के कई अन्य नेता मंचसीन थे। तेजस्वी की सभा के दौरान किला मैदान खचाखच भर गया था। लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे।
दो मुख्यमंत्रियों का बेटा हूं, दो बार उप मुख्यमंत्री भी रह चुका हूं
तेजस्वी यादव ने मंच पर आते ही सबसे पहले जिले के कोने कोने से आये बुजुर्गों को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और कहा कि हम यहां बिहार की भलाई के लिए आपका आशीवार्द लेने आए है। उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी और मां दोनों मुख्यमंत्री रहे है, जबकि मैं दो बार उप मुख्यमंत्री रह चुका हूं। अब मुझे कुछ नहीं चाहिए, बल्कि बिहार की जनता के लिए मैं मैदान में उतरा हूं। उन्होंने कहा कि जनता हमारी मालिक है हम जनता का आशीर्वाद और विश्वास लेने आये है।
लोगों को दिया आईएनडीआईए की रैली का न्योता
अपनी सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने 3 मार्च को पटना में आयोजित आईएनडीआईए गठबंधन की रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि यह रैली ऐतिहासिक होने जा रही है। उन्होंने लोगों से पूछा कि आप इस रैली में आएंगे, इसके जबाव में उपस्थित भीड़ ने हाथ उठाकर समर्थन किया।
जगह जगह हुआ स्वागत
जन विश्वास यात्रा के तहत बक्सर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का लोगों ने जगह जगह स्वागत किया। डुमरांव से लेकर बक्सर तक दर्जनों जगहों पर राजद तथा महागठबंधन से जुड़े नेताओं ने उनका स्वागत किया तथा इस यात्रा में साथ होने का भरोसा दिलाया।