ट्रेनों पर पत्थरबाजी और एसीपी दुरुपयोग रोकने को आरपीएफ का जन-जागरूकता अभियान

रेल यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की रक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट बक्सर ने रविवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया। यह कार्यक्रम रघुनाथपुर से टूड़ीगंज रेलवे खंड के बीच खेल रहे नौजवानों और आसपास के ग्रामीणों के बीच आयोजित किया गया। वहीं, बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में भी यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई।

ट्रेनों पर पत्थरबाजी और एसीपी दुरुपयोग रोकने को आरपीएफ का जन-जागरूकता अभियान

केटी न्यूज/डुमरांव

रेल यात्रियों की सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की रक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पोस्ट बक्सर ने रविवार को विशेष जागरूकता अभियान चलाया। यह कार्यक्रम रघुनाथपुर से टूड़ीगंज रेलवे खंड के बीच खेल रहे नौजवानों और आसपास के ग्रामीणों के बीच आयोजित किया गया। वहीं, बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया में भी यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई।

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि ट्रेनों पर पत्थरबाजी और अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) जैसी घटनाएं गंभीर अपराध हैं। इनसे न सिर्फ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचता है, बल्कि यात्रियों की जान भी खतरे में पड़ सकती है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा खुद करें और बच्चों को समझाएं कि ट्रेन पर पत्थर चलाना अपराध है।

अभियान के दौरान उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सहायक उप निरीक्षक योगेंद्र कुमार यादव, योगेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षी मुकेश रौशन एवं आरक्षी दीपक कुमार मौजूद रहे। टीम ने यात्रियों को बताया कि एसीपी का दुरुपयोग करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, किसी भी संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की सूचना तुरंत रेलवे सुरक्षा बल या प्रशासन को देने की अपील की गई।

कार्यक्रम में शामिल ग्रामीणों और यात्रियों ने आरपीएफ अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे। अभियान का मुख्य उद्देश्य रेल सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं की रोकथाम करना रहा।