सड़क हादसे में सारण के युवक की मौत व पिता जख्मी, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

सड़क हादसे में सारण के युवक की मौत व पिता जख्मी, ग्रामीणों ने की सड़क जाम

- कोईलवर से बीज खरीद कर घर लौटने के दौरान बेलगाम ट्रैक्टर ने रौंदा 

- हादसे के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

केटी न्यूज/आरा

जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर बोरिंग के समीप आरा-छपरा फोरलेन पर मंगलवार की सुबह ट्रैक्टर ने बाइक सवार बाप-बेटे को रौंद दिया। इसमें बेटे की मौके पर मौत हो गयी, जबकि उसके पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका इलाज कोईलवर पीएचसी में कराया जा रहा है। हादसे को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। वहीं घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। मृत युवक सारण के डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गांव निवासी हरिकिशुन मांझी का 25 वर्षीय पुत्र डब्लू मांझी था। वह पढ़ाई के साथ-साथ दिल्ली में रहकर प्राइवेट जॉब भी करता था। उधर, हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा। मुआवजे की मांग को लेकर परिजन और स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतर गये। उस दौरान शव रख सड़क जाम कर दिया। उससे आरा-छपरा फोरलेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची और लोगों को समझाकर जाम को हटवाया। उसके बाद शव पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। 

गिरने के बाद युवक को रौंदते निकल गया बेलगाम ट्रैक्टर 

डब्ल्यू मांझी के चचेरे भाई सतीश कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह वह बाइक से अपने पिता के साथ गेहूं का बीज लेने कोईलवर गया था। उसके बाद दोनों पिता-पुत्र बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। उसी बीच पर दौलतपुर बोरिंग के समीप पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। इससे बाइक और उसके पिता बायीं साइड, जबकि डब्लू दाहिने साइड गिर गया। उसके बाद ट्रैक्टर डब्ल्यू को रौंदते निकल गया। उससे डब्ल्यू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

चार भाइयों में सबसे छोटा था डब्ल्यू, घर में कोहराम

बताया जा रहा है कि डब्लू मांझी चार भाइयों में सबसे छोटा था। उसके परिवार में मां चंद्रकालो देवी,भाई सत्येंद्र मांझी, गुड्डू मांझी, टीपू मांझी, बहन रेणु कुमारी और सुनैना कुमारी है। घटना के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां चंद्रकालो देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।