मची सनसनी : भाभी ने की देवर को चाकू मारकर की हत्या
केटी न्यूज /पटना /मुंगेर
भाभी ने अपने देवर को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। चाकू लगने पर परिजन उसे सदर अस्पताल लाये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को धरहरा थाना क्षेत्र के अदलपुर गांव निवासी उपेंद्र मंडल के 26 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार का अपनी भाभी से विवाद हुआ। भाभी ने गुस्से में आकर देवर के पेट में चाकू मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के संबंध में धरहरा थाना अध्यक्ष पप्पन कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस संबंध में मृतक की पत्नी कंचन कुमारी ने कहा कि हमारी गोतनी सोनी कुमारी का विवाद मेरे पति से घर में बिजली जलाने को लेकर हुआ था। दरअसल मेरे पति रात घर आए और घर में पंखा चला दिए जिससे मेरी गोतनी के घर में लगे बल्ब की रोशनी कम हो गई। वह आकर बोली की तुम पंखा बंद करो, मेरे घर में बल्ब नहीं चल रहा है। इस पर मेरे पति ने कहा कि तुम्हारा बिजली का कनेक्शन अलग है। मेरा बिजली का कनेक्शन अलग है। मैं पंखा बन्द नहीं करूंगा। इस पर भाभी ने मेरे पति को चाकू मार दिया। चाकू लगने के बाद हम लोग उसे सदर अस्पताल लाये। जहां चिकित्सकों ने मेरे 26 वर्षीय पति अभिषेक कुमार को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की छह माह पूर्व हुई थी शादी
उपेंद्र मंडल के 26 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार की शादी हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के धपरी गांव के रहने वाले वीरेंद्र सिंह की बेटी कंचन कुमारी से हुई थी। शादी के छह माह बाद ही अपने पति को खोने पर पत्नी कंचन देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वह सदर अस्पताल में अपने पति के शव के पास खड़ी होकर बिलख रही थी कि अब मेरा कौन रखवाला होगा। तीन दिसंबर को इसका टिकट मुंबई के लिए बना हुआ था। दुर्गा पूजा में यह घर आया था। पर्व त्योहार मनाने के बाद मजदूरी करने मुंबई जाना वाला था। लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था। यह कहते-कहते वह फफक फफक कर रोने लगी।
बोले मृतक के माता-पिता
मृतक अभिषेक के पिता उपेंद्र मंडल एवं मां अनिता देवीबने कहा कि हमारे छह बच्चे हैं। सबसे बड़ा धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, निवास कुमार ,अभिषेक कुमार, छोटू कुमार एवं सबसे छोटा सावल गोरी है। बुधवार की रात मेरे तीसरे नंबर के पुत्र निवास कुमार की पत्नी सोनी कुमारी ने मेरे चौथे नंबर के पुत्र अभिषेक कुमार को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया।