थाना में गिरफ्तार शख्स ने मफलर से फंदा लगाकर की आत्महत्या
मोतिहारी के रघुनाथपुर थाने से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है।यहां थाना में गिरफ्तार शख्स ने मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
केटी न्यूज़/मोतिहारी
मोतिहारी के रघुनाथपुर थाने से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है।यहां थाना में गिरफ्तार शख्स ने मफलर से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक की पहचान रघुनाथपुर मोहल्ला निवासी मुन्ना साह के रूप की गई है।
पुलिस ने बताया कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसी वजह से पत्नी ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। इस दौरान उसपर गैर जमानती वारंट जारी हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। पुलिस मुन्ना साह को हाजत में रखी थी। इसी दौरान रविवार को मुन्ना साह में अपने मफलर से फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस के हाथ-पाँव फूलने लगे। तुरंत घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और एसडीपीओ थाना पहुंचे और अपनी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।घटना के संबंध में मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। थाना पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है।सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।