सनसनी: दिनदहाड़े अपराधियों ने पहले घर से बुलाया और फिर रिटायर्ड बीईओ को मारी दी गोली
केटी न्यूज/आरा
शुक्रवार की शाम अपराधियों ने रिटायर्ड बीईओ को गोली मार दी। जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बीईओ को गोली दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है। घटना नगर थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ला गली नंबर 2 में हुई। घटना के बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लेकर पहुंचे । जहां घायल बीईओ का इलाज डाक्टरों द्वारा किया जा रहा है। जख्मी बुजुर्ग की पहचान गया जिला के टेकारी थाना क्षेत्र के भोरी गांव निवासी स्व.सीताराम शर्मा के 60 वर्षीय पुत्र अरुण प्रकाश के रूप में हुई हैं। वह बीईओ के पद पर कार्यरत थे एवं वह जगदीशपुर प्रखंड से इसी वर्ष 31 मार्च को रिटायर हुए हैं। बीईओ वर्तमान में कई वर्षों से आनंद नगर मोहल्ले गली नंबर दो में अपना मकान बनाकर रहते हैं।
सरेशाम घटी इस घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। इधर जख्मी बीईओ के बेटे चंद्रभानु प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार की शाम जब वह अपने घर पर था। तभी उसके घर के बगल का एक युवक उसे घर से बुलाया और उसे साइड में ले गया। इसके बाद उसके के साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद वह वहां से भागकर अपने घर गया और इसकी जानकारी उसने अपने परिजनों को दी। सूचना पाकर जब उसके पिता उक्त लड़के से पूछताछ करने गए तो वह गाली-गलौज करने लगा। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उक्त युवक द्वारा फायरिंग कर दी गई। जिसमें फायरिंग के दौरान उसके पिता अरुण प्रकाश को पैर में गोली लगी। जिससे वह खून से लथपथ जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़े। वही मारपीट के क्रम में चंद्रभानु प्रकाश को भी चोटें आई हैं। वहीं दूसरी ओर चंद्रभानु प्रकाश ने जमुआवं गांव निवासी चंदन नामक युवक पर उसके साथ मारपीट करने एवं उसके पिता को गोली मारने का आरोप लगाया है।
साथ ही उसने उसके द्वारा कई राउंड फायरिंग करने की भी बात कही है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वहीं इस मामले में भोजपुर प्रमोद कुमार ने बताया कि तीन लड़के मोहल्ले में ही बैठकर आपस में बातचीत कर रहे थे। तभी उनके बीच झगड़ा हो गया और तीनों आपस में झगड़ने लगे। झगड़े के दौरान एक को पैर में एवं दूसरे को सिर में चोटें आई हैं। तभी उनमें से एक ने फायरिंग कर दी। जिसमें फायरिंग के दौरान एक को पैर में गोली लग गई। लेकिन उसकी स्थिति अभी ठीक है। पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।