हथियार के बल पर यूपी से शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहा तस्कर गिरफ्तार

हथियार के बल पर यूपी से शराब की बड़ी खेप लेकर आ रहा तस्कर गिरफ्तार

केटी न्यूज /आरा

भोजपुर में अवैध आर्म्स और शराब के खिलाफ अभियान में बहोरनपुर ओपी पुलिस ने अच्छी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हथियार के साथ यूपी से शराब की लेकर आ रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह बहोरनपुर ओपी क्षेत्र के सारंगपुर गांव निवासी राहुल राय है। उसे शिवपुर घाट मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, 70 लीटर अंग्रेजी शराब और दो बाइक जब्त की गयी है। हालांकि उसके चार साथी पुलिस को देख भाग निकले। एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को सूचना मिली कि कुछ तस्कर बाइक से यूपी के शिवपुर घाट की ओर से शराब और हथियार लेकर भोजपुर आ रहे हैं। उसके बाद तस्करों की गिरफ्तारी को तत्काल एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर इलाके की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू की गयी।

उस क्रम में पुलिस बहोरनपुर बांध से लच्छू टोला जाने वाली सड़क पर शिवपुर घाट मोड़ के पास पहुंची।तब दो बाइक पर सवार पांच लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। उस दौरान पुलिस ने एक को खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि चार दियारे का फायदा उठाकर बाइक छोड़ कर भाग निकले। तलाशी के दौरान गिरफ्तार युवक के कमर से एक देसी कट्टा और दो गोली बरामद की गयी। वहीं बाइक पर लदी 180 एम एल की 240 पीस फ्रुटीनुमा शराब, 200 एमएल की 90 बोतल बंटी बबली और 375 एमएल की 24 बोतल आरएस बरामद की गयी। एसपी ने बताया कि फरार तस्करों की भी पहचान कर ली गयी है। उन सभी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। सभी तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छापेमारी में ओपी इंचार्ज अभय शंकर और एसआई राजाराम प्रसाद शामिल थे।