श्रीकृष्ण जन्मोत्सवस : नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की...
- श्रीरूद्र महायज्ञ में बह रही है भक्तिरस की सरिता, गोते लगा रहे है श्रद्धालु
- रासलीला की हुई शुरूआत, कृष्ण जन्मोत्सव व पुतना वध का हुआ मंचन
केटी न्यूज/चौगाई
ठोरी पांडेयपुर में आयोजित श्री रूद्र महायज्ञ में भक्तिरस की सरिता बह रही है। जिसमें हर दिन हजारों श्रद्धालु गोते लगा रहे है। गुरूवार को भी वैष्णमणि नारायणचार्य व यज्ञाचार्य पंडित उमाकांत ओझा के नेतृत्व में पूरे दिन अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान व हवन संपादित करवाए गए। श्रीमद भागवत कथा के प्रवचन के दौरान भी कथामृत के पान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो भागवत कथा का श्रवण कर रहे थे। जबकि सुबह से शाम तक यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने वालों का भी तांता लगा रहा। शाम में वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव व पुतना के वध का बड़ा ही रोचक व सजीव मंचन किया गया। खासकर कृष्ण जन्मोत्सव के समय रासलीला मंडली द्वारा संगीत, नृत्य व भजनों उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया था। जैसे ही रासलीला मंडली द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोसव को मंचित किया जाने लगा वहा मौजूद दर्शकों के करतल ध्वनियों व जयकारें से यज्ञ परिसर सहित पूरा गांव गूंजायमान हो गया था। दर्शक देर तक भगवान कृष्ण के जयकारे लगाते रहे। इस दौरान रासलीला मंडली द्वारा नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की तथा जन्मोत्सवस के कई अन्य गीत भी गाए गए। गौरतलब है कि इस महायज्ञ के आयोजन से गांव में भक्तिमय माहौल बना हुआ है तथा ग्रामीण तनम न धन से इस महायज्ञ को सफल बनाने मेें जुटे है। इसके पहले महान संत वैष्णवमणि नारायणाचार्य जी महाराज और महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष रामनिवास तिवारी सहित महायज्ञ समिति के अन्य कई सदस्यों ने रासलीला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित और मंचासीन राधे कृष्ण की पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान सैकड़ो ग्रामीणों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद थे।