सिमरी पुलिस ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को पीटा, गफलत में हुई घटना
बीडीओ के हस्तक्षेप से शांत हुआ मामला
केटी न्यूज/सिमरी
सोमवार को सिमरी में पंचायत समिति की बैठक के दौरान एक अप्रत्याशित घटना भी देखने को मिली, जब प्रवेश द्वार पर सिमरी पुलिस ने श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को पिट दिया। हालांकि यह घटना गफलत में हुई थी, लेकिन इसके बाद बखेड़ा भी खूब खड़ा हुआ। हालांकि बाद में सिमरी बीडीओ शशिकांत शर्मा के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। बता दें कि सोमवार को पंचायत समिति की बैठक आहूत की गई थी। जिसमें पिछली बैठक के बाद प्रमुख प्रतिनिधि तथा उपप्रमुख पर जानलेवा हमलें की घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन काफी मुश्तैद था। प्रवेश द्वार पर ही सभी की सघन तलाशी ली जा रही थी। उनका परिचय पत्र देख ही उन्हें अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। इसी दौरान सिमरी के प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमित कुमार क्षेत्र में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। उन्हें पंचायत समिति की बैठक में शामिल होना था। लेकिन वे बिना परिचय पत्र दिखाए अपनी बाइक लेकर अंदर जाने लगे। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोका तथा परिचय पत्र दिखाने को कहा। इसके बाद वे उससे उलझ गए। इसी दौरान पीछे से आए दो सिपाहियों ने साहब को एक-एक थप्पड़ रशीद कर दिए। इस घटना से श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी आग बबूला हो गये तथा हाथ में लिए हेमलेट उक्त पुलिस को दे मारी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर उन्हें अलग किया तथा उनकी पहचान बताई। वही किसी ने इसकी सूचना बीडीओ शशिकांत शर्मा व थानाध्यक्ष अमन कुमार को दे दी। मौके पर पहंुच दोनों अधिकारियों ने घटना का पटाक्षेप कराया। लेकिन पूरे दिन प्रखंड मुख्यायल में इस घटना की चर्चा होते रही।