पुराना भोजपुर-सिमरी रोड को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण शुरू होने से लोगों में खुशी

वर्षों से उपेक्षित पुरानाभोजपुर से सिमरी रोड को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से बदहाल थी। इसे बनाने की कईबार मांग उठी, लेकिन इस पर अधिकारियों को ध्यान कभी नहीं गया। पुरानाभोजपुर और और नयाभोजपुर जब नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र में शामिल हुआ तब इसका भाग्य जगा और इसके बनाने की कवायद शुरू की गई।

पुराना भोजपुर-सिमरी रोड को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण शुरू होने से लोगों में खुशी

केटी न्यूज/डुमरांव    

वर्षों से उपेक्षित पुरानाभोजपुर से सिमरी रोड को जोड़ने वाली सड़क वर्षों से बदहाल थी। इसे बनाने की कईबार मांग उठी, लेकिन इस पर अधिकारियों को ध्यान कभी नहीं गया। पुरानाभोजपुर और और नयाभोजपुर जब नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र में शामिल हुआ तब इसका भाग्य जगा और इसके बनाने की कवायद शुरू की गई।

.उसी में एक सड़क है नगर के पुरानाभोजपुर क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 और 2 के बोर्डर पर जो पुरानाभोजपुर से सिमरी रोड जाने का मुख्य मार्ग है। इस जर्जर सड़क को बनाने का काम शिलान्यास के साथ ही प्रारंभ कर दिया गया। इसके प्रारंभ होते ही ग्रामीणों से लेकर जन प्रतिनिधियों में खुशी का माहौल है।

शिलान्यास चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि विस्तारित क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही नगर परिषद की गिनती बिहार के नंबर एक नगर परिषद क्षेत्र में होगी। मालूम हो कि नप के विस्तारित क्षेत्र पुरानाभोजपुर के वार्ड एक और दो से निकलकर सिमरी रोड में मिलने वाली सड़क काफी जर्जर हो चुकी है।

इस पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। इस रोड को बनाने के लिये वर्षों से मांग हो रही थी, लेकिन नहीं नप इस पर ध्यान दे रहा था औन नहीं जन प्रतिनिधि ही। इस तरह से लोगों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। मालूम हो कि सिमरी क्षेत्र के व्यापारी इस रोड का माल ढोने का काफी उपयोग करते हैं। कभी-कभी वाहन पलटने का भी समाचार अक्सर मिलते रहते हैं। इसका शिलान्यास होने लोगों में काफी खुशी है।

इस मौके पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह, वार्ड दो के पार्षद प्रतिनिधि संतोष कुमार, वार्ड 13 के पार्षद राजेश सिंह, 12 के पवन कुमार, 14 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अमित चौरसिया, वार्ड 29 के पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य विजय कुमार, वार्ड 34 के पार्षद सह सशक्त स्थायी समिति के सदस्य धनजी सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।