स्मृति ईरानी ने 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' को बताया हनुमान

जगदीशपुर विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोला।

स्मृति ईरानी ने 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी' को बताया हनुमान
स्मृति ईरानी

केटी न्यूज़/दिल्ली

आज देश भर में हनुमान जयंती मनाई जा रही है।लोकसभा चुनाव में भी अब बजरंगबली जी की एंट्री हो गई है।जगदीशपुर विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोला।दरअसल केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी उत्तर प्रदेश के अमेठी में चुनाव प्रचार करने आई।इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस की तुलना लंका से कर दी।उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हनुमान बना दिया

स्मृति ईरानी ने 20 मई को होने मतदान को लेकर अपील की हमे मतदान करके हमें प्रधानमत्री मोदी का हनुमान बनना है।कॉंग्रेस की भ्रष्ट लंका में पूंछ से आग लगानी है।बूथ पर जाकर कमल का बटन दबाना है और राष्ट्र भक्त मोदी को जिताना है।स्मृति ईरानी लगातार चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर होती रहती हैं।

अभी तक अमेठी से कोंग्रेस ने अपने लोकसभा चुनाव उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।इस बात को लेकर भी स्मृति ईरानी ने कांग्रेस को टारगेट पर लिया हुआ है।उन्होंने कहा अमेठी पर अब रोबर्ट वाड्रा की नज़र है।राहुल गांधी को क्यों नही मैदान में उतारा जा रहा..? क्या वो डर गए हैं..?इसका कारण है अमेठी का जो विकास राहुल गांधी 15 सालों में नही कर पाये वो मैंने 5 साल में करके दिखाया है।

अमेठी सीट काफी समय तक कांग्रेस का गढ़ रही।2019 में भाजपा ने चुनाव जीत कर इस गढ़ को भेद दिया।स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराकर कांग्रेस के किले ने सेंध लगाई है।20 मई को अमेठी में इस बार मतदान होना है।कांग्रेस ने अभी तक इस सीट से अपना उम्मीदवार नही उतारा तो वही BJP ने फिर से स्मृति ईरानी पर भरोसा जताया है।