तलवारबाजी में जख्मी पुत्र की मौत, पिता की स्थिति भी गंभीर, एक गिरफ्तार
- शनिवार की देर शाम शक्ति द्वार मोहल्ले की है घटना
- जमीन विवाद में रिश्तेदारों ने पिता पुत्र पर किया था जानलेवा हमला
- मृतक की बुआ ने छह पर दर्ज कराया है एफआईआर
केटी न्यूज/डुमरांव
शनिवार की देर शाम नगर का शक्तिद्वार रोड मोहल्ला रणक्षेत्र में बदल गया था। इस दौरान एक पक्ष द्वारा जमीन के चंद टुकड़ो के लिए अपने रिश्देर पिता-पुत्रों पर तलवार से हमला कर दिया गया। जिसमें पुत्र महताब हुसैन 19 वर्ष की इलाज के लिए ले जाने के दौरान मौत हो गई
जबकि उसके पिता मो गफ्फार 50 वर्ष भी जीवन और मौत से जूझ रहे है। गंभीर अवस्था में बीएचयू के ट्रामा सेंटर में उनका इलाज चल रहा है। इधर महताब के शव को बीच रास्ते से ही लेकर परिजन वापस आ गए। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टर्माटम करा परिजनों को
सौंप दिया। इस मामले में मृतक की बुआ ने कुल छह लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी समेत पांच फरार हो गए है। जानकारी के अनुसार मो गफ्फार तथा पड़ोसी मो कमालुद्दीन
आपस में रिश्तेदार है। लेकिन उनके बीच एक भूखंड को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद में शनिवार की शाम कमालुद्दीन के पुत्रों व मो इमामुद्दीन तथा अन्य लोगों ने गफ्फार तथा उसके पुत्र महताब पर तलवार व अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिससे उनकी हालत चिंताजनक बन गई। आस पास के लोगों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया।
जहा प्राथमिक इलाज के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। रात में ही परिजन दोनों को बेहतर ईलाज के लिए लेकर बनारस जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही महताब ने दम तोड़ दिया। जबकि गफ्फार की हालत भी नाजूक बन हुई है। इस मामले में मो कमालुद्दीन के अलावे उनके तीन पुत्रों मो जफर, सोनू अंसारी, मो आजाद तथा मो इमामुद्दीन व मनोज तुरहा को नामजद किया गया है। पुलिस ने कमालुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है।
रात में गर्म था अफवाहों का बाजार
चूकी यह वारदात रिश्तेदारों के बीच हुआ था इसलिए मोहल्ले वालों का रात में पूरी घटना की भनक तक नहीं लग पाई थी। परिवार वाले भी कुछ बोलने से परहेज कर रहे थे। इस दौरान इस बात की चर्चा भी हुई कि गफ्फार तथा महताब के बीच ही विवाद हुआ था। लेकिन सुबह में यह साफ
हो गया कि दोनों पिता पुत्रों पर उसके रिश्तेदार कमालुदीन तथा इमामुद्दीन हमला किया था। इमामुद्दीन को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। जो फिलवक्त फरार हो गया है। वही इस घटना को ले मोहल्ले में जबदस्त तनाव कायम है।
क्या कहते है एसडीपीओ
इस मामले में डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि जमीन वि