बगैर सूचना ड्यूटी से नदारद इटाढ़ी अपर थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित

कर्तव्य में लापरवाही अधिकारियों की अनदेखी करना इटाढ़ी थाने के अपर थानाध्यक्ष रिकेश कुमार को भारी पड़ गया। एसपी शुभम आर्या ने उन्हें निलंबित कर दिया। इस अवधि में उन्हें जीवन-यापन भत्ता दिया जाएगा।

बगैर सूचना ड्यूटी से नदारद इटाढ़ी अपर थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित

- एसपी के कार्रवाई से लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों में मचा हड़कंप

केटी न्यूज/बक्सर 

कर्तव्य में लापरवाही अधिकारियों की अनदेखी करना इटाढ़ी थाने के अपर थानाध्यक्ष रिकेश कुमार को भारी पड़ गया। एसपी शुभम आर्या ने उन्हें निलंबित कर दिया। इस अवधि में उन्हें जीवन-यापन भत्ता दिया जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने इटाढ़ी थाना के सरकारी मोबाइल पर फोन किया तो सब इंस्पेक्टर अजय पाण्डेय द्वारा फोन रिसिव किया गया। डीएसपी द्वारा अपर थानाध्यक्ष रिकेश कुमार के बारे में पूछने पर बताया गया कि वे किसी केस के अनुसंधान कार्य से बाहर गए हुए हैं। बता दें कि थानाध्यक्ष इटाढ़ी सोनू कुमार इस समय अवकाश पर है। अवकाश पूर्व उन्होंने सरकारी मोबाइल अपर थानाध्यक्ष को सौंपी थी। जाहिर है, थानाध्यक्ष के छुट्टी पर चले जाने के बाद अपर थानाध्यक्ष ही प्रभार में थे। लेकिन वे भी बिना सूचना गायब हो गए थे।

उक्त सूचना के सत्यापन के लिए डीएसपी ने सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह को निर्देशित किया। वे मंगलवार की रात्रि में इटाढ़ी थाना पर जाकर जांच किये, जिसमें पाया गया कि पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह बिना किसी वरीय पदाधिकारी को सूचित किये अनुपस्थित थे। जांचोपरांत जांच प्रतिवेदन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा बुधवार को एसपी शुभम आर्य को समर्पित किया गया। समर्पित प्रतिवेदन में वर्णित तथ्यों के आलोक में सब इंस्पेक्टर रिकेश कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष इटाढ़ी को एसपी द्वारा निलंबित करते हुए सामान्य जीवन यापन भत्ता दिए जाने को बताया गया।

एसपी शुभम आर्य ने इसे गंभीर लापरवाही बताया और कहा कि एक पुलिस पदाधिकारी का बिना सूचना गायब रहना विधि व्यवस्था संधारण व अपराध नियंत्रण में आड़े आ सकता है। उन्होंने लापरवाह पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी दी है कि ड्यूटि में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वही, एसपी के इस तेवर से बिना सूचना गायब रहने वाले पुलिस पदाधिकारियों की मुश्किलें बढ़ गई है।