युवती ने जानलेवा हमला करने वाले प्रेमी सह रिश्तेदार पर दर्ज कराई एफआईआर, जेल

मंगलवार की शाम अपनी प्रेमिका सह मौसेरी बहन को जबरन ई-रिक्शा से उतारने, फायरिंग करने तथा जानलेवा हमला करने वाले युवक को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है। पीड़ित युवती ने भी उस पर जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने भी उस पर आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है।

युवती ने जानलेवा हमला करने वाले प्रेमी सह रिश्तेदार पर दर्ज कराई एफआईआर, जेल

- मंगलवार की शाम नया भोजपुर फ्लाई ओवर के पास डुमरांव निवासी युवक ने मचाया था हंगामा, पुलिस ने भी आर्म्स ऐक्ट के तहत दर्ज किया मामला

केटी न्यूज/डुमरांव

मंगलवार की शाम अपनी प्रेमिका सह मौसेरी बहन को जबरन ई-रिक्शा से उतारने, फायरिंग करने तथा जानलेवा हमला करने वाले युवक को पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है। पीड़ित युवती ने भी उस पर जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस ने भी उस पर आर्म्स ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है। 

बता दें कि डुमरांव निवासी रामनिवास सिंह के पुत्र वकील का कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी व अपनी मौसेरी बहन को प्रेम प्रसंग में विवाद होने पर ई-रिक्शा से जबरन उतारना चाहा और युवती के नहीं उतरने पर हवाई फायरिंग कर दिया था, इतना ही नहीं युवती जब ई-रिक्शा से भागकर दूसरे वाहन में छिपी तो वह पीछा करते हुए वहां पहुंचा तथा वाहन का शीशा तोड़ युवती पर देशी पिस्टल के बट से हमला कर दिया था।

हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने एकजुटता दिखाते हुए तुरंत उसे पकड़ स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया था। सिरफिरे आशिक की करतूतों से जमकर हंगामा मचा था। इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई थी। लोग इधर-उधर भागने लगे थे। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है।

एसडीपीओ ने बताया कि मंगलवार को युवती बीए सेमेस्टर टू की परीक्षा देने डुमरांव आई थी। वापसी के दौरान वह शाम में ई-रिक्शा से नया भोजपुर जा रही थी। इस दौरान ओवर ब्रिज के पास स्थित टीवीएस शो-रूप के पास वह युवक पैदल ही सड़क किनारे पहले से खड़ा था तथा ई-रिक्शा को पिस्टल के बल पर रूकवा लड़की हो उतरने को कहा, लेकिन लड़की जब ई-रिक्शा से नहीं उतरी तो उसने हवाई फायर कर दिया। 

एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में जहां युवती ने जानलेवा हमले के आरोप में मामला दर्ज कराई है, वहीं, पुलिस ने भी आर्म्स ऐक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया है। वहीं, नया भोजपुर इलाके में दूसरे दिन भी इस घटना की चर्चा होते रही।