पंचायत सचिव ने मुखिया पति पर लगाया गंभीर आरोप, सरकारी राशि के दुरुपयोग रोकने पर धमकी व मारपीट का प्रयास

बक्सर जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया में तैनात पंचायत सचिव संजय कुमार ने मुखिया पति उपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। पंचायत सचिव द्वारा मुफस्सिल दर्ज कराए गए एफआईआर में जिक्र किया गया है कि सरकारी राशि के दुरुपयोग को रोकने के कारण उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

पंचायत सचिव ने मुखिया पति पर लगाया गंभीर आरोप, सरकारी राशि के दुरुपयोग रोकने पर धमकी व मारपीट का प्रयास

-- बीपीआरओ कार्यालय परिसर में हंगामा, जान से मारने की धमकी देने का आरोप, थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी 

केटी न्यूज/चौसा

बक्सर जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया में तैनात पंचायत सचिव संजय कुमार ने मुखिया पति उपेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है। पंचायत सचिव द्वारा मुफस्सिल दर्ज कराए गए एफआईआर में जिक्र किया गया है कि सरकारी राशि के दुरुपयोग को रोकने के कारण उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही हैं।पुलिस को दिए आवेदन के अनुसार पंचायत सचिव संजय ने आरोप लगाया है कि ग्राम पंचायत पलिया की मुखिया के पति उपेंद्र सिंह, जो अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और सरकारी राशि का अवैध रूप से उपयोग करना चाहते हैं।

पंचायत सचिव का कहना है कि उनके द्वारा नियमानुसार राशि खर्च करने की सलाह दी जाती है, जिसमें रॉयल्टी, लेबर सेस, वैधानिक शुल्क, ब्याज आदि की गणना शामिल है। लेकिन मुखिया पति द्वारा विभिन्न प्रकार के कर, स्थापना मद व ब्याज की राशि को जबरन खर्च कराने का दबाव स्वीकार नहीं करने पर उन्हें गाली-गलौज और मारपीट की धमकी दी जाती है।आवेदन में उल्लेख है कि 18 दिसंबर को दोपहर करीब 1.30 बजे प्रखंड कार्यालय, चौसा परिसर में मुखिया पति अचानक पहुंचे और पंचायत सचिव के साथ गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि कॉलर पकड़कर खींचा गया और जान से मारने की धमकी दी गई।

यह पहली घटना नहीं है, इससे पूर्व भी कई बार इस तरह की हरकत की जा चुकी है।पंचायत सचिव ने स्पष्ट कहा है कि ऐसी परिस्थिति में पंचायत में कार्य करना असंभव हो गया है और भविष्य में यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी उपेंद्र सिंह की होगी।हालांकि, मुखिया पति ने आरोपों को सिरे से खारिज किया है, उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव ठीक से काम नहीं करते है। इसकी शिकायत मैने की थी, जिससे खार खाए उन्होंने झूठा मामला दर्ज कराया है। वहीं, मुफ्स्सिल थानाध्यक्ष ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर इस मामले की जांच की जा रही है।