2 हज़ार रुपए के पुराने नोट बदलने की धांधली की खुली पोल,रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के कर्मचारी शामिल
पटना में 2 हज़ार रुपए के पुराने नोट बदलने के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है।
केटी न्यूज़/पटना
पटना में 2 हज़ार रुपए के पुराने नोट बदलने के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है।लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस की टीम और लोकल पुलिस ने पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के पास पाटलिपुत्र हेरीटेज अपार्टमेंट के फ्लैट 208 पर छापा मारा।
लखनऊ आर्मी इंटेलिजेंस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन के पास पाटलिपुत्र हेरीटेज अपार्टमेंट में कुछ लोग 2000 के नोट को बदलने का कारोबार कर रहे हैं।इसके बाद टीम ने रूपापुर थाना के साथ संयुक्त रूप से अपार्टमेंट में छापेमारी की इस दौरान एक रूम से 2000 के पुराने नोट के 6 बंडल मिले ।पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के कर्मचारी भी शामिल
यहां से 9.74 लख रुपए के 2000 के पुराने नोट बरामद हुए हैं। फ्लैट में 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से दो कार और 14 मोबाइल भी जप्त किए गए हैं। इस कारोबार में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के कर्मचारी शामिल है। इस काम में 25 से 50 पैसे दी कमीशन पर पुराने नोट बदले जा रहे थे। यह ग्रुप पश्चिम बंगाल, उड़ीसा और हरियाणा में सक्रिय था ।पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यहां पर 9 करोड रुपए के 2000 के पुराने नोट बदले जाने थे लेकिन इससे पहले ही छापा पड़ गया।
हिरासत में लिए गए प्रवीण ने बताया कि रुपए सहारनपुर पटना के रहने वाले विपिन और सोनू नाम के व्यक्ति के हैं ।पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है।हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति के मोबाइल में दूसरे राज्य से भेजा गया 2000 के नोट का वीडियो भी मिला है ।हिरासत में लिए गए सभी लोग बिहार के अलग-अलग जिलों के हैं ।हिरासत में लिए गए बक्सर जिले का रहने वाला धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि वह 9 महीने से इस धंधे में लगा हुआ है।
रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने 19 में को 2000 के नोट बंद करने का ऐलान किया था।आरबीआई ने 30 सितंबर तक ऐसे नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने को कहा था हालांकि बाद में आरबीआई ने तारीख 7 अक्टूबर 2023 तक बढ़ा दी थी।