कर्मनाशा रेल पुल के समीप से मिला युवक का कंकाल, जहानाबाद का रहने वाला है मृतक
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मनाशा पुल के समीप खेत से शुक्रवार को एक युवक का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। कंकाल के पास मिले युवक के खून से सने कपड़े, मोबाईल तथा घड़ी के आधार पर उसके भाई ने ही उसकी शिनाख्त कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
- मोबाईल, घड़ी व कपड़े से हुई पहचान, 13 दिन से घर से लापता था मृतक, गुत्थी सुलझाने के लिए बुलाई गई एसएफएल टीम
केटी न्यूज/चौसा
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मनाशा पुल के समीप खेत से शुक्रवार को एक युवक का कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। कंकाल के पास मिले युवक के खून से सने कपड़े, मोबाईल तथा घड़ी के आधार पर उसके भाई ने ही उसकी शिनाख्त कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एसएफएल टीम की मदद ली गई है। एसएफएल टीम मौके से खून के नमूने अपने साथ ले गई है। घटना के संबंध में कई तरह के कयाश लगाए जा रहे है। कुछ इसे सुनियोजित साजिश मान रहे थे तो कुछ का कहना था कि टेªन से सफर के दौरान वह गिर गया होगा तथा कुत्ते शव को घसीटकर रेलवे टैªक से दूर ले गए होंगे। बहरहाल परिजनों ने अभी किसी तरह का आरोप नहीं लगाया है।
गायब होने के बाद से ही तलाश में जुटे थे परिजन
मृतक की पहचान जहानाबाद निवासी बीरेन्द्र कुमार के 26 वर्षीय पुत्र अंकित उर्फ राहुल के रूप में हुई। वह घर से पांच अक्टूबर को ही बिना किसी से कुछ बताए अचानक गायब हो गया था। जिसके बाद पांच अक्टूबर की शाम ही परिजनों ने स्थानीय थाने में उसके गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया था। सात अक्टूबर को उसके मोबाईल का लोकेशन डीडीयू रेलवे स्टेशन पर मिला था। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। तब जहानाबाद पुलिस परिजनों के साथ दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन भी गई थी, लेकिन उसका कही सुराग नहीं मिला था। इसके बाद पुलिस टीम लौट आई थी, लेकिन मृतक के भाई तथा अन्य परिजन लगातार डीडीयू से बक्सर के बीच के रेलवे स्टेशनों पर जा अपने अंकित की तलाश कर रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार को वे लोग कर्मनाशा पुल के पास पहुंचे तथा आस पास खेतों में उसकी तलाश करने लगे। इसी दौरान एक जगह पड़े कंकाल पर उनकी नजर पड़ी। कंकाल के पास रखे कपड़े, मोबाईल तथा घड़ी को देख उसके भाई तथा अन्य परिजन चौंक पड़े। कंकाल के पास मिले कपड़े, मोबाईल व घड़ी अंकित के ही थे।
इसके बाद उनलोगों ने स्थानीय मुफस्सिल पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे मुफस्सिल थाने के एएसआई अभय कुमार सिंह ने बताया कि जांच के लिए एसएफएल टीम को भी बुलाया गया है। एसएफएल टीम ने घटना स्थल से कई नमूने एकत्र किए है। उन्होंने कहा कि युवक की हत्या की गई है या फिर वह रेल हादसे का शिकार हो गया है, इसकी जांच की जा रही है।
हत्या की ओर इशारा कर रहे है साक्ष्य
अंकित का कंकाल रेलवे लाइन से काफी दूर मिला है, उसके कपड़े भी खून से सने थे, जो सुनियोजित हत्या की ओर इशारा कर रहे है। भले ही प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि वह टेªन से गिर गया होगा, लेकिन सवाल उठता है कि यदि टेªन से गिरने से उसकी मौत हुई होती तथा कुत्ते शव खींचकर शव को दूर ले गए होते तो उसका कपड़ा घड़ी व मोबाईल भी कंकाल के पास कैसे मिलता, यह सवाल इस बात की ओर इशारा कर रहे है कि उसकी सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है।