बीजेपी सांसद व समर्थकों के द्वारा थाना परिसर में की गई चोरी, एफआईआर दर्ज

बीजेपी सांसद व समर्थकों के द्वारा थाना परिसर में की गई चोरी, एफआईआर दर्ज

महाराजगंज सांसद के जनार्दन सिंह सिग्रिवाल की फाइल फोटो 

केटी न्यूज/छपरा

बीजेपी के महाराजगंज सांसद के जनार्दन सिंह सिग्रिवाल व उनके 17 समर्थकों के खिलाफ थाना परिसर में की गई चोरी का मामला थाने में दर्ज किया गया। जिसकी जानकारी सारण एसपी गौरव मंगला द्वारा प्रेस विज्ञपति जारी की गई है। एसपी के अनुसार गुरूवार की शाम बनियापुर थाना में कांड संख्या 462/23 दर्ज किया गया है। एसपी द्वारा जारी किए गए प्रेसविज्ञपति में बताया कि बनियापुर थानान्तर्गत दुर्गा पूजा को लेकर कई जगहों से विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था। इसी दौरान लाईसेंस के नियम व शर्ताे के उल्लंघन किया जा रहा था।

जुलूस में ट्रैक्टर के साथ डीजे जब्त किया गया। वहीं एक अन्य ट्रैक्टर को बिना लाइसेंस के ही निकाले जा रहे जुलूस में से जब्त किया गया था। दोनों डीजे से लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर प्रदर्शन के रूप में थाना में रखा गया। बुधवार की शाम सांसद सिग्रीवाल समर्थकों साथ बनियापुर थाना में जब्त डीजे, ट्रैक्टर सहित अन्य सामान लेकर चले गए। इसका सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी है। उस दौरान बनियापुर थाना के थानाध्यक्ष अपने पदाधिकारी और बल के साथ क्षेत्र में अन्य जुलूसों के दौरान विधि-व्यवस्था देख रहे थे। उसी दौरान कुछ लोग थाना में प्रवेश कर थाने में तैनात पदाधिकारी और जवानों के साथ नोकझोंक करते हुए जब्त ट्रैक्टरों को जबरदस्ती थाना परिसर से बिना अनुमति छीन कर ले गए। थाने में लगे सीसीटीवी में मामले में जांच हुई। जिसमें साफ दिख रहा है कि जबरन थाने से जब्त प्रदर्श के लिए जाने वाले व्यक्तियों को चिह्नित किया गया। जिसमें पाया गया कि इस भीड़ का नेतृत्व माननीय सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कर रहे थे। इन्होंने अपनी गाड़ी थाने के बाहर खड़ी कर दी। उसी में बैठे रहे और उपद्रवियों के झुंड को थाने में आपराधिक कृत्य करने के लिए भेज दिया। इसका प्रमाण थाने के सीसीटीवी में उपलब्ध है। जिसके बाद थाने चोरी व हंगामा का एफआईआर सांसद व 17 लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है।